Mukhyamantri Ayushman Arogya Yojana: राजस्थान में भजनलाल सरकार स्वास्थ्य मॉडल में बदलाव करना चाहती है। इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। अब बीजेपी की नेतृत्व वाली भजनलाल सरकार केंद्र में संचालित आयुष्मान आरोग्य योजना की तर्ज पर ही प्रदेश में इस स्कीम को लागू करना चा रही है। इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों और पिछड़े वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
5 लाख का बीमा
इस योजना से जुड़ने वाले परिवारों को राजस्थान सरकार द्वारा 5 लाख का बीमा दिया जाएगा। इस योजना में शामिल और पात्र लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का फ्री उपचार प्राप्त हो सकेगा। आपको बता दें कि इस योजना में सर्जरी परामर्श और अस्पताल में भर्ती सहित विभिन्न इलाज भी फ्री हैं।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की जगह आयुष्मान आरोग्य योजना रखा नाम
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता को राहत पहुंचाने के लिए चिरंजीवी योजना की शुरुआत की। जिसमें 25 लाख का बीमा दिया जाता था। वर्तमान सरकार ने इस योजना का नाम बदल दिया और चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जगह आयुष्मान आरोग्य योजना नाम कर दिया जिसमें पहले तो 25 लाख का ही बीमा दिया जाने की बात कही गई लेकिन अब जनता को केवल 5 लाख का ही बीमा दिया जाना प्रस्तावित है। आपको बता दें 19 फरवरी 2024 को चिरंजीवी योजना का नाम बदला गया।
ऐसी ही खबरें जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
ये रोग शामिल
इस योजना में आंखों से संबंधित रोग शामिल है।
इसी के साथ नाक कान और गले के सभी प्रकार के रोग भी शामिल है।
हड्डी रोंगों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
बच्चों से जुड़े विभिन्न प्रकार के रोग भी शामिल है।
मेडिकल ऑन्कोलॉजी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी से जुड़े रोग भी शामिल है।
तो वहीं कैंसर का इलाज भी फ्री में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: /कजाकिस्तान में 5 देशों का सम्मेलन शुरु, पढ़ें आज का इतिहास
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।