कोटा। राजस्थान के कोटा जिले के 2 लाख 44 हजार लोगों के अच्छे दिन आ गए हैं। क्योंकि यहां पर राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत जिले के समस्त खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थी परिवारों के लिए ‘‘मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’‘ स्वतंत्रता दिवस से प्रारम्भ कर दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से जुडकर वर्चअल माध्यम से जिला मुख्यालय पर स्याम ऑडिटोरियम में कार्यक्रम हुआ, जिसके मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल थे।
यह भी पढ़े- मायावती ने उड़ाई गहलोत की नींद, धौलपुर में भतीजे के साथ आज कर रहीं बड़ा धमाका
लाभार्थियों को योजना के अन्तर्गत निःशुल्क फूड पैकेट प्रदान किये
उन्होंने इस अवसर पर लाभार्थियों को योजना के अन्तर्गत निःशुल्क फूड पैकेट प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार इस योजना में 1 करोड़ से अधिक परिवार को निःशुल्क फूड पैकेट प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना और कहीं नही है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं अपने आप में अनूठी है।
यह भी पढ़े – राजस्थान में कहीं-कहीं झमाझम बारिश, तो इन जगहों पर एक सप्ताह और रूठा रहेगा मानसून
ये नेतागण और अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, दक्षिण राजीव अग्रवाल, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, बीसूका जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, अमित धारीवाल, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर ओपी बुनकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन राजकुमार सिंह, शहर बृजमोहन बैरवा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास राजेश डागा, जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी, डीआर कॉपरेटिव गोविंद लढ्डा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन पुरूषोतम शर्मा ने किया।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…