Multibagger Stock : शेयर बाजार में कई पैनी स्टॉक ऐसे है, जो अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। आइए आज हम आपको एक ऐसे ही पैनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे है जो कुछ सालों में अपने निवेशकों को पैसों को कई गुना बढ़ा दिया है। इस स्टॉक का नाम एमआईसी इलेक्ट्रॉनिकस लिमिटेड (MIC Electronics Ltd) है। बीते 5 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 2757% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगस्त 2019 में यह स्टॉक 2.8 रुपए से चढ़कर अब यह शेयर 80 रुपए के स्तर के पार पहुंच गया है।
6 महीने में दिया 83% का मल्टीबैगर रिटर्न
शॉर्ट टर्म में एमआईसी इलेक्ट्रॉनिकस लिमिटेड (MIC Electronics Ltd) के शेयर ने कमाल का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस पेनी स्टाक में 166% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं 2024 में 140% से अधिक की तूफानी तेजी दर्ज की गई है।
52 वीक के हाई पहुंचा ये शेयर
यह मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) जुलाई 2024 में 100.2 रुपए के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। वर्तमान में यह 80 रुपए पर कारोबार कर रहा है, जो इसके उच्चतम स्तर से 20 प्रतिशत डिस्काउंट पर है। हालांकि, इसके 52-सप्ताह के निचले स्तर 23 रुपए से यह शेयर 248 प्रतिशत की तेजी दिखा चुका है। ध्यान दें कि सितंबर 2023 में इस शेयर ने 23 रुपए के स्तर को छुआ था।
यह खबर भी पढ़ें:-Bisalpur Dam के गेट खोलने का काउंट डाउन शुरू, पिछले 30 घंटे में आया इतना पानी
जानिए जून तिमाही के नतीजे
जून 2024 को समाप्त तिमाही में MIC इलेक्ट्रॉनिक्स का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) करीब 59 प्रतिशत बढ़कर ₹1.97 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि में यह ₹1.24 करोड़ था। तिमाही के दौरान कंपनी ने ₹10.73 करोड़ का राजस्व भी दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के ₹7.02 करोड़ से 53 प्रतिशत अधिक है।
एक्सपर्ट ने दिया मुनाफ के संकेत
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कंपनी के पिछले वित्तीय प्रदर्शन को उजागर करते हुए उसकी कई प्रमुख खूबियों का जिक्र किया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की वार्षिक ईपीएस (एर्निंग्स पर शेयर) वृद्धि मजबूत रही है, जो समय के साथ मुनाफे में वृद्धि का संकेत देती है। इसके अलावा, कंपनी ने साल-दर-साल बढ़ते लाभ मार्जिन के साथ अपने तिमाही शुद्ध लाभ में भी वृद्धि दर्शाई है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।