- पार्षदों ने उठाई गिरफ्तारी की मांग
- कांग्रेस बोर्ड पर मंडराया खतरा
- मुनेश गुर्जर के खिलफ बगावत तेज
जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मुनेश गुर्जर के फिर से मेयर पद की कुर्सी पर बैठते ही बर्खास्त करने की मांग उठने लगी है। कांग्रेस पार्षदों ने मुनेश गुर्जर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बर्खास्त करने व गिरफ्तार करने की मांग उठा दी है। पार्षदों ने अपनी मांग को पुरजोर तरीके से उठाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। सीएम को लिखे पत्र में पार्षदों ने मुनेश गुर्जर को कांग्रेस पर कलंक बताया।
यह भी पढ़े: फिर गरमाया ERCP का मुद्दा, कांग्रेस ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर दागे ये सवाल
मुनेश गुर्जर को निलंबित करने की उठाई मांग
मोर्चा खोलकर बैठे पार्षदों ने कहा मुनेश गुर्जर के द्वारा कांग्रेस का नाम लेना भी पाप है। बगावती सुर के चलते नगर निगम में कांग्रेस बोर्ड पर भी खतरा मंडराने लगा है। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक अमीन कागजी और रफीक खान भी मौजूद थे। पार्षदों की इस बैठक में निर्दलीय पार्षद भी शामिल हुए। सभी पार्षदों ने एक स्वर में मुनेश गुर्जर को निलंबित करने की मांग उठाई। इस दौरान सीएम के नाम पत्र लिखा गया जिस पर सभी के हस्ताक्षर भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े: अमेरिका में रामास्वामी बन सकते हैं राष्ट्रपति, हिंदू धर्म और पीएम मोदी पर कही इतनी बड़ी बात
गुर्जर की डिग्री पर उठे सवाल
पार्षदों ने मेयर गुर्जर को भ्रष्टाचार की मूर्ति बताते हुए कहा जनता पिछले ढाई साल से परेशान है। जनता के साथ गलत व्यवहार किया गया। जयपुर में आज अव्यवस्था व्याप्त है। यहा तक अधिकारियों के साथ भी गलत व्यवहार किया गया। इस दौरान पार्षदों ने कहा मुनेश गुर्जर को बिना चुनाव के मेयर बना दिया गया। मेयर बनते ही सबका जीना हराम कर दिया। इतना ही नहीं पार्षदों ने मेयर की डिग्री पर भी सवाल खड़े कर दिए। मेयर के पास कोई डिग्री नहीं है। पार्षदों ने कहा डिग्री की कहा जरूरत है भ्रष्टाचार की डिग्री हासील कर ली है।