- मुनेश गुर्जर ने अपने ही खैरख्वाह के खिलाफ़ दिखाए बगावती तेवर
- जयपुर शहर की राजनीति में देखने को मिली उठापठक
जयपुर। राजस्थान में चुनावी बिगुल बजते ही चुनावी मैदान में खिलाड़ी ताल ठोकने को तैयार है। हर खिलाड़ी अपने अपने दांव पेच लगा रहा है। मौसम की तरह चुनावी माहौल भी बदल रहा है। चुनावी माहौल में भी बदलाव देखने को मिल रहे है। इसी बदलाव के बीच जयपुर हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने विधानसभा टिकट की दावेदारी कर दी है। गुर्जर सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से पार्षद हैं और इसी क्षेत्र से गुर्जर टिकिट की दावेदारी भी कर रही है। मुनेश गुर्जर ने कुर्सी संभालते ही मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
यह भी पढ़े: भीनमाल की सड़कों पर खुला घूम रहा यमदूत, मचाया मौत का तांडव
कुर्सी मिलते ही मेयर के बदले सुर
चुनावी साल में मैदान में उतर कर हर कोई अपनी किसम्त अजमाने की कोशीश करना चहाता है। कोई पहले तो कोई बाद में दांव खेल रहा है। जयपुर हैरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को पति सुशील गुर्जर के रिश्वत तेले रंगे हाथों पकड़े जाने पर निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा और मुनेश गुर्जर को कुर्सी वापस मिली। कुर्सी मिलते ही मेयर ने अपने क्षेत्र से मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सामने ताल ठोक दी है।
यह भी पढ़े: भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड ने बोला गहलोत सरकार पर हमला, अपराधिक आंकड़ो पर किया पलटवार
अपने ही खैरख्वाह के खिलाफ़ दिखाए बगावती तेवर
मुनेश गुर्जर ने सिविल लाइन से दावेदारी जता कर सीधे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनौती दे डाली है। राजस्थान की राजनीति में लगातार उठा- पटक देखने को मिल रही है। कांग्रेस की पार्षद कांग्रेस के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रही है। नगर निगम में जब महापौर बनाने की बात आई तब मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ही मुनेश गुर्जर का नाम आगे किया था। और अब मंत्री खाचरियावास के सामने ही टिकट की दावेदारी जता कर विरोध शुरू कर दिया है। यह बात अलग है की मुनेश गुर्जर की दावेदारी को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। मगर एक बार के लिए तो गुर्जर ने अपने ही खैरख्वाह के खिलाफ बगावती झण्डा उठा लिया है।