BJP नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के आरोपियों पर बुधवार को बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी। इस दौरान बस में पेशी के लिए जा रहे आरोपी कुलदीप की मौत हो गई। वहीं विजयपाल घायल हो गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार हादसे में घायल अन्य लोगों को भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल लाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बस में पेशी के लिए जाते समय हुई फायरिंग
यह घटना बुधवार 12 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे की है। भरतपुर में 10 महीने पहले 4 सितंबर 2022 को भाजपा नेता कृपाल हत्याकांड के आरोपी कुलदीप और विजयपाल को पुलिस रोडवेज बस से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी। ये दोनों अजमेर की सेंट्रल जेल में बंद थे। पेशी के लिए जा रहे आरोपियों की रास्ते में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बस जब अमोली टोल प्लाजा पर रुकी तो बदमाश बस में चढ़े और पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची डाल दी। बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायर किए जिसमें कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
यह है पूरा मामला
यह घटना 4 सिंतबर 2022 की है जब बदमाशों ने भाजपा नेता कृपाल जघीना को 3 गोली मारी थी। खबरों के मुताबिक हत्यारों ने जमीनी विवाद के चलते हत्या की थी। कृपाल जघीना जब सर्किट हाउस से कार से अपने घर जा रहे थे तो बदमाश 3 बाइक और 2 कारों में सवार होकर आए। जघीना गेट पर कृपाल की कार को रोका और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। कृपाल पूरी तरह से घायल हो चुके थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।