Rajasthan Assembly Election 2023: आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते सियासी पारा चढ़ा हुआ है। नेताओं की बयानबाजी का दौर चालू है। इसी बीच खुद को राम और कृष्ण का वंशज बताने वाली कांग्रेस की मुस्लिम महिला विधायक साफिया खान (MLA Safia Khan) का बयान फिर से चर्चाओं में आ गया है। अपने इसी पुराने बयान को साफिया खान ने फिर दोहराया है। उनके इस बयान ने राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर से सियासी गलियारों में हलचल मचा दी हैं।
शुक्रवार, 8 सितंबर को विधायक साफिया खान राज्य मंत्री जुबेर खान (Minister of State Zuber Khan) के साथ अलवर-भिवाड़ी हाईवे के पापड़ी स्टैंड स्टैंड से गोविंदगढ़ के सेमला खुर्द तक बनने वाली 66 किलोमीटर लंबी सड़क के शिलान्यास समारोह में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ की राजनीति करती है। वह केवल धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाने का कार्य करती है।
साफिया खान ने कहा हमने विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं है, जो नहीं किया। गहलोत सरकार ने हर क्षेत्र में जनता को राहत प्रदान की है। आमजन से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया है। अब देखना होगा कि जनता विकास कार्यों पर लोगो को चुनती है या झूठा प्रचार करने वालों को।
विधायक साफिया जुबेर खान इससे पहले भी खुद को राम-कृष्ण का वंशज बता चुकी है। उनका यह बयान विधानसभा में आया था, उस दौरान विधानसभा में मौजूद विधायकों ने भी मेज थपथपाई और उनके बयान का स्वागत किया। विधायक ने कहा था कि मेव समाज राम और कृष्ण के वंशज हैं, वे अलवर, भरतपुर, नूंह और कुछ मथुरा में वास करते है। जब इतिहास निकला तो पता चला कि हम भी श्री राम और कृष्ण के वंशज हैं। भले ही हमारा धर्म परिवर्तन हो गया, लेकिन खून तो हमारा श्री राम और कृष्ण का ही है। राजनीतिज्ञ लोग विधायक साफिया जुबेर खान के बयान को राजनीतिक स्टंट भी कह रहे है।
यह भी पढ़े: G20 Summit Delhi: बाइडन से लेकर सुनक तक, जानें दिल्ली-NCR के कौनसे 30 होटल कर रहे मेजबानी
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…