Nagaur Election Result 2024 : राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से नागौर लोकसभा सीट पर मुकाबला इस बार काफी बड़ा है। जी हां, हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच फंसी नागौर सीट पर कौन काबिज होगा ये कल शाम तक पता चल जाएगा। हालांकि इस सीट पर चुनावी मैदान में 9 उम्मीदवार है लेकिन मुख्य चेहरे ये दोनों ही है। गौरतलब है कि इस बार नागौर लोकसभा सीट (Nagaur Election Result 2024) पर इस बार 57.1 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली चुनाव के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है। बस यही बात दोनों पार्टियों को खाएं जा रही है। नागौर में लोकसभा चुनाव के तहत 4 जून को होने वाली मतगणना लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नागौर में मतगणना बीआर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय व माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में होगी।
यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में ऊंट किस करवट बैठेगा, जोशी जीतेंगे या फिर अग्रवाल कुर्सी पर आसीन होंगे
कौन बनेगा नागौर का सांसद ? (Nagaur Seat Loksabha Result 4 June)
नागौर लोकसभा सीट (Nagaur Election Result 2024) पर इस बार 57.1 प्रतिशत मतदान हुआ था जो पिछली चुनाव के मुकाबले 5 प्रतिशत कम है। बस इसी वजह से इस सीट पर बवाल मचा हुआ है। क्योंकि दोनों ही दिग्गज कम नहीं है। मिर्धा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आई हैं, वहीं बेनीवाल भी किसी जमाने में बीजेपी का हिस्सा रह चुके हैं। पिछले बार के चुनाव में जहां ज्योति मिर्धा कांग्रेस की उम्मीदवार थीं, वो अब बीजेपी की ओर से हनुमान बेनीवाल को चुनौती पेश कर रही है। जबकि लास्ट चुनाव में बेनीवाल जी ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाकर आरएलपी की ओर से चुनाव लड़ा था। लेकिन अब पासा पलट चुका है। यही सियासी खेल है। बेनीवाल कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुके हैं, वही मिर्धा भी बीजेपी की आंखों का तारा बन चुकी है।
नागौर सीट पर काउंटिंग की तैयारियां
नागौर में बीआर मिर्धा राजकीय पीजी महाविद्यालय (Nagaur Seat Loksabha Result 4 June) में ईटीपीबीएमएस के लिए आर-8,आर-9 व आर-10 कक्ष में 10-10 टेबलों पर कुल 30 टेबलों पर मतगणना होगी। साथ ही, पोस्टल बैलेट के लिए आर-11 व आर-13 कक्ष में क्रमशः 14 व 8 टेबलों पर मतगणना होगी। नागौर 2024 के मतदान के आंकड़ों की बात करें तो नागौर लोकसभा क्षेत्र (Nagaur Election Result 2024) में 57.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। लास्ट लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत लगभग 62.15 था। यानी इस बार 2024 में मतदान 5% काम हुआ है, यही दोनों पार्टियों की नींदें उड़ाए हुए हैं।
नागौर की खबरों और लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सबसे तेज सटीक जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
मतगणना के दौरान यह रहेगी व्यवस्था
नागौर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित (District Collector & Magistrate, Nagaur Arun Kumar Purohit) ने बताया कि माडीबाई मिर्धा राजकीय महिला महाविद्यालय में डीडवाना विभानसभा क्षेत्र के 247 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 20 में मतगणना की तैयारियां हो चुकी हैं। इसके लिए 14 टेबलें लगेंगी एवं मतगणना में 18 राउण्ड होंगे। मकराना विधानसभा क्षेत्र के 254 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 9 में मतगणना (Nagaur Election Result 2024) होगी। जिसमें 14 टेबलें लगेंगी एवं मतगणना में 19 राउण्ड होंगे। परबतसर विधानसभा क्षेत्र के 238 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 5 में मतगणना के लिए 14 टेबलें लगेंगी एवं 17 राउण्ड होने तय है। वही नावां विधानसभा क्षेत्र के 250 मतदान केन्द्रों के लिए कमरा संख्या 3 में मतगणना की जाएगी और इसमें 14 टेबलों पर 18 राउण्ड होंगे।
*जिला कलक्टर ने लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना व्यवस्था तैयारियों की ली समीक्षा बैठक*@CeoRajasthan @DIPRRajasthan pic.twitter.com/jbvcr1Pqo3
— District Collector & Magistrate, Nagaur (@DmNagaur) May 27, 2024
मिर्धा कॉलेज में कौनसे इलाकों की काउंटिंग होगी
इसके अलावा लाडनू, नागौर, जायल एवं खिमसर विधानसभा (Nagaur Seat Loksabha Result 4 June) की मतगणना कार्य के लिए बीआर मिर्धा राजकीय पीजी महाविद्यालय में होगा। जिसमें लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के 245 मतदान केंद्रों के लिए आर-2 रूम में मतगणना (Nagaur Election Result 2024) होगी। इसके लिए 12 टेबलों पर 21 राउण्ड किए जाएंगे। जायल विधानसभा क्षेत्र के 256 मतदान केंद्रों के लिए आर-3 में 12 टैबलों पर 22 राउण्ड में मतगणना की जाएगी। वही नागौर विधानसभा क्षेत्र के 252 मतदान केंद्रों के लिए 45-A में मतगणना की जाएगी जिसमें 14 टेबलें लगेंगी एवं 18 राउण्ड होंगे। अंत में बेनीवाल जी का इलाका खींवसर विधानसभा क्षेत्र के 268 मतदान केंद्रों के लिए कक्ष 32 में मतगणना होगी। इसके लिए 14 टेबलें लगेगी एवं 20 राउण्ड होंगे।
यह भी पढ़ें : अजमेर में चुनावी नतीजे की तैयारी, ये बंदा बनेगा चौधरी
मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था
मतगणना के दौरान नागौर शहर में पुलिस प्रशासन (Nagaur Police) ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए कई जगह डायवर्जन के इंतजामात किए हैं। इसके तहत मानासर पेट्रोल पम्प से खेल स्टेडियम तक की सड़क को नो व्हीकल जोन बनाया गया है। इसी प्रकार इस रोड में मिलने वाले सभी लिंक रास्तों को बंद रखा जाएगा। कुल मिलाकर कल नागौर में सुरक्षा व्यवस्था (Nagaur Election Result 2024) का माकूल प्रबंध होगा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अर्द्ध सैनिक बलों की टुकिड़ियां और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।