Rajasthan Lok Sabha Election Update 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन का दौर शुरू होगा और अब एक दिन का समय बचा है। बीजेपी और कांग्रेस ने अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और बाकी सीटों के लिए जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव से जुड़ी सभी राजनैतिक घनाएं, बयानाबाजियां और हर बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें मार्निंग न्यूज के साथ।
यह भी पढ़ें: Barmer Lok Sabha Seat 2024: भाटी के कारण त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना,सर्व समाज की मीटिंग में होगा फैसला
हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा की टक्कर
नागौर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने नामांकन दाखिल कर दिया है और उनका इस सीट से मुकाबला आरएलपी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल से होगा। (Rajasthan Lok Sabha Election Update 2024) दोनों नेताओं में चुनावों के समय जबरदस्त जंग देखने को मिलती है और यह जंग फिर देखने को मिलने जा रही है। बेनीवाल की उम्मीदवारी पर कहा कि वो पहले निर्दलीय लड़े तो हमारी हार हुई और जब दूसरी बार एनडीए के साथ गए तो उनकी ज्यादा लंबा साथ नहीं चला। अब फिर से कांग्रेस के साथ गए हैं तो जनता सब जान गई है।
उम्मीदवारों ने बदली पार्टी
लोकसभा चुनाव 2014 में ज्योति मिर्धा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। उस समय बेनीवाल निर्दलीय चुनाव में उतरे और ज्योति मिर्धा को हार का सामना करना पड़ा था। उस समय भाजपा प्रत्याशी छोटूराम चौधरी चुनाव जीत गए थे। लोकसभा चुनाव 2019 में भी नागौर सीट से हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा आमने-सामने थे। तब बेनीवाले बीजेपी के गठबंधन में थे और ज्योति मिर्धा कांग्रेस पार्टी से थीं और ज्योति मिर्धा को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन विधानसभा चुनाव 2023 में ज्योति मिर्धा कांग्रेस पार्टी के हरेंद्र मिर्धा से चुनाव हार गई थीं। इसके बाद भी ज्योति मिर्धा पर बीजेपी ने भरोसा जताते हुए टिकट दिया है, वहीं हनुमान बेनीवाल इस बार कांग्रेस पार्टी समर्थित गठबंधन INDIA में शामिल होकर इस सीट से चुनाव लड़े रहे है।
यह भी पढ़ें: IPL Ticket Price 500: आईपीएल की सबसे सस्ती टिकट 500 रुपए की, ऑफर सीमित
नागौर में जाट वोट बैंक ज्यादा
लोकसभा चुनाव 2024 में नागौर लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और INDIA गठबंधन ने हनुमान बेनीवाल उम्मीदवार है। साल 2019 में भी दोनों ही नेता थे लेकिन पार्टी अलग थी। (Rajasthan Lok Sabha Election Update 2024) लेकिन चुनाव परिणाम के बाद पता चलेगा की जनता ने किसका साथ दिया है।
प्रदेश की सबसे हॉट सीट नागौर
दोनों नेताओं की जुबानी जंग किसी से छिपी नहीं है और इसी वजह से यह सीट सबसे ज्यादा हॉट सीट बन गई है। बीजेपी में पूरा मिर्धा परिवार आ चुका है।