नागौर। राजस्थान में नौकरी चाहत रखने वाले युवाओं के अच्छे दिन आने वाले हैं। राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने इसको लेकर जबरदस्त प्लान जारी किया है। इसके हत कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 13 जून को जिला स्टेडियम में एक दिवसीय Mega Job Fair लगाया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर एडीएम मोहनलाल खटनावलिया ने कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में एडीएम खटनावलिया ने मेगा जॉब फेयर को लेकर कानून व्यवस्था, सफाई, दमकल वाहन, पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा एवं प्रचार-प्रसार के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देस दिए।
फिर दहल उठा जयपुर, रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना, पुलिस ने संभाला मोर्चा
प्रतिष्ठित कम्पनियां दे रही रोजगार
इस बैठक में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जिले के बेरोजगार आशार्थियों को मेगा जॉब फेयर में देश की निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। बैठक में बीकानेर से आए रोजगार विभाग के उपनिदेशक हरगोविन्द मित्तल ने विभागीय अधिकारियों से विचार विमर्श किया। मित्तल ने बताया कि मेगा जॉब फेयर के दौरान आने वाले युवाओं को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए व्यवस्था की जा रही हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा
Rajasthan Mega Job Fair 2023 में 30 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिसमें 5000 से अधिक में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसमें भाग लेने वाले युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी ऑफर दिया जाएगा। इस जॉब फेयर के लिए अभ्यर्थियों को पहले क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा तथा जॉब फेयर में पहुंचने पर अभ्यर्थी को क्यूआर कोड के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। इसके पश्चात अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा। वहीं पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी कर लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर ऑफर लेटर दिया जाएगा।
नि:शुल्क जॉब फेयर
इस मेगा जॉब फेयर के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर, अनुभवी या फ्रेशर कोई भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। उपनिदेशक ने बताया कि मेगा जॉब फेयर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किए गए क्यूआर कोड को गूगल लेंस अथवा किसी भी क्यूआर कोड स्कैनर एप से स्कैन करके मेगा जॉब फेयर के ऑफिशल पेज पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट निकाल कर तीन प्रतियां साथ में लेकर आएं।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…