Nakli sarso ka tel: जयपुर में घी के बाद अब सरसों का तेल सेहत पर भारी पड़ रहा है। खाद्य सामग्री में मिलावट से परेशान जयपुरवासियों के लिए ये एक बुरी खबर है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी में तिरुपति आयल इंडस्ट्री के पवन ऑयल ब्रांड का नाम सामने आया है। कंपनी में 53000 लीटर सरसों का अमानत खाद्य तेल होने की आशंका पर सीज करने की कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत की गई। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन और अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में टीम ने झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित तिरुपति आयल इंडस्ट्री में यह छापेमारी की।
Evening News Today in Hindi @ 6 pm देश दुनिया की टॉप खबरें
कई कंपनियों के लिए गए सेंपल
विभाग ने पहले की कार्रवाई में कई कंपनियों के तेल के सैंपल लिए थे। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया। इनके नमूने फेल होने पर आज झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में तेल का स्टॉक सीज किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, पवन गुप्ता, नरेश शर्मा, नरेश चेजारा उपस्थित रहे एवं समस्त कार्रवाई अंजाम दी गई।
ऐसी ही खबरें जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।