Naresh Meena News : जयपुर। देवली-उनियारा से कांग्रेस के टिकट पर उप चुनाव लड़ने की जिद्द करने वाले नरेश मीणा (Naresh Meena) ने कांग्रेस से बगावत कर दी है और हनुमान बेनीवाल के पाले में जा पहुंचे हैं। नरेश मीणा ने देवली-उनियारा के अलीगढ़ में जनसमर्थन जुटाने से पहले ही कांग्रेस को आगाह कर दिया था कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिली तो वे ऐन वक्त पर बड़ा खेला कर देंगे।
बेनीवाल के पक्ष नरेश मीणा
नरेश मीणा ने सरेआम कांग्रेस को चेताया था कि मेरी हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) से बात हो चुकी है। अगर कांग्रेस नरेश मीणा (Naresh Meena) को देवली-उनियारा से टिकट देती हैं हनुमान बेनीवाल, नरेश मीणा का हैलीकाप्टर लेकर प्रचार करने आएंगे। लेकिन कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं ने नरेश मीणा के बात को सीरियस नहीं लिया और टिकट कटवा दिया। नरेश मीणा पहले चेतावनी दे चुके थे अगर उन्हें देवली-उनियारा से टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रसादी लाल मीणा, केसी मीणा, मुरारीलाल मीणा को घर पर बिठा दूंगा। उनकी सात पुश्तों में छौरा और छौरियां चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचेंगे। अब उप चुनाव से पहले ही नरेश मीणा ने कांग्रेस को आइना दिखा दिया और हनुमान बेनीवाल के पाले में जा कूदे हैं।
यह भी पढ़ें : हनुमान ने कनिका बेनीवाल पर लगाया दांव, बीजेपी-कांग्रेस के छूटे पसीने
टिकट नहीं टूटे नरेश मीणा
बता दें कि देवली उनियारा से कांग्रेस के टिकट नहीं देने पर टूटे नरेश मीणा (Naresh Meena) ने अलीगढ़ में अपने फैंस के बीच चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। अब हनुमान बेनीवाल से हाथ मिला लिया है। बता दें कि आज हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल खींवसर से उप चुनाव में पर्चा दाखिल करेगी। हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को ही सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों से गुहार लगाई थी कि मुझे और मेरी पार्टी को चाहने वाले लोग ज्यादा से ज्यादा पधारकर कनिका बेनीवाल को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे। आंख खुली ही नहीं कि नरेश मीणा, हनुमान बेनीवाल के घर पहुंचे गए। हनुमान बेनीवाल के रैली में जुटने वाली भीड़ को देखकर लग रहा है कि आरएलपी पार्टी भाजपा के रेवंत राम डांगा को ढीला कर देंगी और बेनीवाल परिवार का लोकसभा के बाद विधानसभा में दखल बढ़ जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।