स्थानीय

‘बाप’ के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे नरेश मीणा! टेंशन में आई कांग्रेस

जयपुर। Naresh Meena News : राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीति जमकर गर्म हो चुकी है। क्योंकि उपचुनावों के ऐलान के बाद भाजपा समेत अन्य क्षेत्रीय पार्टियां अपने वर्चस्व वाली लगभग सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी हैं….अब कांग्रेस पार्टी भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने वाली है….इसी बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि कांग्रेस नेता नरेश मीणा को बाप यानि भारत आदवासी पार्टी से बड़ा ऑफर मिला है….बाप पार्टी ने नरेश मीणा को अपनी तरफ से टिकट देने की पेशकश की है….​जिसको यदि नरेश मीणा ने मान लिया तो यहां पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्यों ‘बाप’ ने नरेश मीणा को ये पेशकश की और कांग्रेस किस तरह से टेंशन में आ चुकी है….

राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों की घोषणा होते ही राजनीति सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। सभी पार्टिंया धड़ाधड़ अपने अपने उम्मीदवारों के नामों के ऐलान कर रही हैं….इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी ने 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं…वहीं भारत आदिवासी पार्टी भी अपने उम्मीदवार उतार चुकी है…और अब जल्द ही कांगेस पार्टी भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है….लेकिन इसी बीच देवली उनियारा सीट से चौंकाने वाली खबर सामने आई है जो कांग्रेस पार्टी को झटका देने वाली है….दरअसल इस सीट से नरेश मीणा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं…लेकिन अब उन्हें बाप यानि भारत आदिवासी पार्टी ने अपनी तरफ से उम्मीदवार बनाने जाने की पेशकश करके सबको चौंका दिया है….बाप ने कहा है कि नरेश मीणा को कांग्रेस नहीं बल्कि भारत आदिवासी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए….इसी को लेकर बड़ा खेल हो चुका है और सब लोग नरेश मीणा की तरफ टकटकी लगाए देख रहे हैं कि क्या वो ‘बाप’ के इस प्रस्ताव को मानेंगे या नहीं…..यदि नरेश मीणा ने बाप का प्रस्ताव मान लिया तो कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका होगा…

दरअसल, भारत आदिवासी पार्टी ने कांग्रेस के नेता नरेश मीणा को देवली उनियारा विधानसभा सीट को लेकर बड़ा ऑफर दिया है। इसको लेकर भारत आदिवासी पार्टी के प्रवक्ता डॉ जितेंद्र मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नरेश मीणा कब तक उन पार्टियों के पीछे चलेंगे, जो आपकी राजनीतिक हत्या करना चाहती है….. उन्होंने नरेश मीणा को ऑफर देते हुए कहा कि ‘आइए भारत आदिवासी पार्टी से जुड़िए, हम मिलकर राजस्थान की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे।’ बता दें कि देवली उनियारा विधानसभा सीट के लिए नरेश मीणा का नाम भी उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल है।

यह भी पढ़ें : चुनावों में कांग्रेस नेता का महिला के साथ वीडियो वायरल, विधायक पर दर्ज हुआ केस

आपको बता दें कि नरेश मीणा छात्र राजनीति के तहत राजस्थान विश्वविद्यालय के महासचिव रह चुके हैं। इसके अलावा उनको सचिन पायलट के खास लोगों में माना जाता है….. बीते दिनों से नरेश मीणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं। उनका नाम देवली उनियारा विधानसभा सीट पर भी काफी चर्चा में है….. इस बीच बाप के प्रवक्ता जितेंद्र मीणा के सोशल मीडिया ट्वीट ने सियासी हलचल मचा दी है। जितेंद्र मीणा ने कांग्रेस पर नरेश मीणा की उपेक्षा करने का आरोप लगाकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आदरणीय नरेश मीणा जी…. आख़िर कब तक आप उन्ही पार्टियों के पीछे चलेंगे जो आपकी राजनैतिक हत्या करना चाहती है? आप हमारे साथ आईए और ‘बाप’ से जुड़िए…. हम मिलकर राजस्थान की तक़दीर और तस्वीर बदलेंगे।

आपको यह भी बता दें कि देवली उनियारा विधानसभा सीट मीणा और गुर्जर जातियों की बाहुल्य सीट है। हाल ही में लोकसभा चुनाव में हरीश मीणा टोंक सांसद चुने गए। इसके कारण देवली उनियारा विधानसभा सीट खाली हो गई है…. अब 13 नवंबर को इस सीट पर भी मतदान होंगे। इधर, नरेश मीणा देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अपनी मंशा जता चुके हैं। इसको लेकर उन्होंने पार्टी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रन्धावा से मिलकर अपनी रणनीति से अवगत भी कराया है। इससे पहले कांग्रेस के नेता प्रहलाद गुंजल ने भी नरेश मीणा को टिकट दिए जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि नरेश मीणा युवा और संघर्षशील नेता है, जो पार्टी के लिए आगे जाकर महत्वपूर्ण साबित होंगे। लेकिन अब ‘बाप’ के इस ऐलान से नरेश मीणा के लिए नया रास्ता खुल चुका है यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती तो वो ‘बाप’ से चुनाव लड़कर कांग्रेस को जबरदस्त नुकसान पहुंचा सकते हैं….तो ऐसी खबरे देखने के लिए बने रहिए मॉर्निंग न्यूज इंडिया के साथ।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

2 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

3 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

6 दिन ago

गुलाबी नगरी में राष्ट्र सेविका समिति का पथ संचलन, भारत माता के जयकारों से पथ संचलन का स्वागत

जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…

6 दिन ago

कौन कहता है राणा सांगा हारे थे! टोंक का ये शिलालेख बताता है खानवा के युद्ध में जीते थे

— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…

1 सप्ताह ago

राजस्थान जैन सभा के युवाओं को धर्म से जोडने की अनूठी पहल

Rajasthan News :  जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…

1 सप्ताह ago