Naresh Meena News : नरेश मीणा थप्पड़ कांड मामला दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है। इकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे नरेश मीणा राजस्थान के भगत सिंह बनकर इस कदर उभरे है कि उनकी एक आवाज पर पूरे देश के मीणा-गुर्जर और जाट एक हो चले हैं। तो चलिए जानते हैं जेल से बाहर आते ही नरेश मीणा क्या कुछ कर सकते हैं।
भले ही नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में 20 से 25 साल से सक्रिय हैं। लेकिन एक थप्पड़ कांड ने उन्हें रातोंरात राजस्थान ही नहीं बल्कि देश का बड़ा नेता बना दिया है। यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ये पूछने लगे कि आखिर ये नरेश मीणा कौन हैं भाई!
नरेश मीणा के थप्पड़ कांड ने देशभर में एक नई चिंगारी पैदा कर दी है। लोग नरेश मीणा से इस कदर जुड़ रहे हैं कि राजस्थान के बड़े-बड़े नेताओं को अब उनकी लोकप्रियता से जलन होने लगी हैं। नरेश मीणा को कांग्रेस ने देवली-उनियारा से टिकट नहीं दिया और वे कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े।
कांग्रेस ने नरेश मीणा को निष्काषित कर दिया है और थप्पड़ कांड के बाद भाजपा भी नरेश मीणा की दुश्मन बन गई है। ऐसे में नरेश मीणा के पास नई पार्टी बनाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है।
वैसे भी नरेश मीणा राजस्थान में दिग्गज नेता और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल, BAP के सांसद राजकुमार रोत, आजाद समाज पार्टी के चंद्र शेखर आजाद और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी से काफी प्रभावित हैं। ऐसे में नरेश मीणा जेल से बाहर आते ही एक अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दें तो कोई अचंभे की बात नहीं है।
यहां पढ़े:- SDM Amit Choudhary के बयान से खुली कलेक्टर की पोल, Naresh Meena को बेवजह फंसाया गया
दरअसल, उन्हें मीणा-गुर्जर और आदिवासी समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है। दूसरी तरफ देवली उनियारा के समरावता में थप्पड़ कांड हुआ है और यह मीणा गुर्जर बाहुल्य वाला क्षेत्र हैं। यहां से नरेश मीणा एक बड़ी क्षेत्रिय पार्टी बना सकते हैं।
ऐसा लग रहा है समावरात थप्पड़ कांड ने नरेश मीणा को एक नई राजनीतिक दिशा दे दी है। देखते ही देखते एक बड़ा युवा वर्ग नरेश मीणा के साथ जुड़ गया है। नरेश मीणा वैसे भी एक संघर्षशील नेता है और ऐसे में जेल से बाहर आते ही नरेश मीणा अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। भले थप्पड़ कांड मामले में भाजपा ने नरेश मीणा के साथ कहीं ना कहीं भितरघात किया हैं।
लेकिन इसका नरेश मीणा को भविष्य में बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है। जयपुर की 16 वर्षीय एंजेलिना जॉली ने भी टैरो कार्ड रीडिंग से नरेश मीणा के राजनीतिक भविष्य को लेकर मॉर्निंग न्यूज इंडिया को बताया है कि अगर नरेश मीणा अपनी पावर का मिसयूज नहीं करेंगे तो उनका राजनीति भविष्य बहुत उज्जवल है। आगे चलकर वे राजस्थान के बड़े और पावरफुल नेता बनकर उभर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।