Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान के देवली उनियारा में नरेश मीणा (Naresh Meena) द्वारा मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद राजस्थान में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। बीति रात को समरावता गांव में इतना बड़ा तांडव हो गया। जहां से रात को नरेश मीणा को भी भागना पड़ा। लेकिन जहां इतनी बड़ी हिंसा हुई, वही पर सुबह फिर से नरेश मीणा पहुंच गए है। हालांकि पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इससे पहले भी बहुत कुछ हूआ। नरेश मीणा ने सचिन पायलट और नरेश मीणा को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है। वह अब किरोड़ी लाल मीणा से गुहार भी लगा रहे है। लेकिन आखिर अब किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) नेरश मीणा को बचांएगे या नहीं, आइए जानिए क्या है पूरा मामला?
नरेश मीणा ने लगाई किरोड़ी लाल मीणा से न्याय की गुहार
दराजस्थान में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट से एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद मचे बवाल के बाद फिर देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव पहुंच गए है। नरेश मीणा (Naresh Meena) ही नहीं अब डॉ किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) भी समरावता गांव पहुंच गए है। इसके बाद उन्होनेंल गिरफ्तारी दे दी, लेकिन गिरफ्तार होने से पहले नरेश मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा ने न्याय की गुहार लगाई है। नेरश मीणा ने सिर्फ किरोड़ी लाल मीणा से गुहार लगाने के साथ ही कहा कि वे सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल, किरोड़ी लाल मीणा, कर्नल बैंसला और लालू यादव की तरह बनना चाहते हैं. क्योंकि इन सभी नेताओं ने संघर्ष की राजनीति की है। हालांकि उनके सबसे पसंदीदा नेता सचिन पायलट ही हैं। उनका कहना है कि वे आज भी पायलट को अपना बड़ा भाई मानते हैं। लेकिन अब देखना होगा कि इसमें से कोई भी नेता नरेश मीणा का समर्थन करता है या नहीं। हालांकि नरेश मीणा ने कहा कि मुझे किरोड़ी लाल मीणा से उम्मीद है कि वह हमें न्याय दिलाएंगे। जनता को न्याय की जरुरत है, इसमें वो मदद करवाएंगे। नरेश मिणा ने कहा कि सरकार पर हमें भरोसा नहीं है सिर्फ किरोड़ी लाल मीणा पर हमे पूरा भरोसा है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि वह मदद करते है या नहीं?
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
नरेश मीणा ने किया था पुलिस को चेलेंज
गिरफ्तार होने से पहले नरेश मीणा (Naresh Meena) ने पुलिस को चेलेंज देते हुए कहा कि मैं इंतजार कर रहा हूं। पुसिस आए और मुझे गिरफ्तार करे, नरेश मीणा ने गिरफ्तारी के एक सवाल पर कहा था कि पुलिस को आने दो उन्हें, कर लेने दो अरेस्ट, मेने पहले ही पुलिस वालों से कहा था कि मुझे हल्के में मत लो। मैं बार-बार कह रहा था कि कलेक्टर को बुला दो। लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। मैंने SDM को थप्पड़ मार दिया, फिर भी वे नहीं माने। तब मैंने कहा कि चलो SP से ही बात करा दो, जो वे कहेंगे कह लेंगे। लेकिन किसी ने मेरी एक ना सुनी. अब मैं इंतजार कर रहा हूं कि पुलिस आए और मुझे गिरफ्तार करे।
हालांकि अब वह गिरफ्तार हो चुके है, इसके साथ ही रात को हुई घटना पर कहा था कि समरावता गांव में इस वक्त की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं। घरों में खून पड़ा हुआ है, बुजुर्गों को मारा गया है। ये बहुत बड़े लेवल का षडयंत्र है। मुझे हरीश मीणा पर शक है, क्योंकि वो पुलिस का DGP रहा है. उसी ने यह सब करवाया है। मुझे शक है कि कलेक्टर बीजेपी के इशारों पर काम कर रही थीं। मैं इस गांव में आज हालात देखने की आया हूं, जो लोग मेरे साथ खड़े थे, आज मैं उनके साथ खड़ा हूं। तो इस पूरी घटना के बाद आखिर नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा से न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि अब किरोड़ी लाल नरेश मीणा को बचा पाते है या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।