Naresh Meena News : राजस्थान उपचुनाव में थप्पड़ कांड से चर्चित हुए नरेश मीणा की रिहाई का मुद्दा फिर से गर्मा गया है। हाल ही में बीते रविवार को सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में नरेश मीणा की रिहाई के लिए सर्व समाज की महापंचायत हुई थी। जिसमें नरेश मीणा की रिहाई का मुद्दा उठाया गया, आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
नरेश मीणा के समर्थक और टोंक सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने नरेश की रिहाई को लेकर प्रशासन को खुली चेतावनी दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि’ या तो सरकार इज्जत से नरेश मीणा का रिहा कर दे। वरना सरकार को सोचना पड़ेगा अब क्या करें। बता दें कि नरेश मीणा एक महीने से जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
नरेश मीणा की रिहाई का मामला फिर से गर्माने लगा है, बीते दिनों से नरेश मीणा के समर्थक फिर से एक्टिव हो गए हैं। वहीं टोंक सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर पूरा जोर लगा रहे है। उन्होंने खुले तौर पर प्रशासन को चेतावनी दी है कि या तो प्रशासन अपनी हरकतों से बाज आ जाए नहीं। वरना आने वाले दिनों में ऐसा आंदोलन होगा। इसके बारे में प्रशासन ने भी नहीं सोचा होगा।
सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने 15 दिसंबर के बाद बड़े आंदोलन के संकेत दे दिए है। उन्होंने कहा है कि आखिरकार प्रशासन को किस बात का डर है? जबकि हम अपना काम शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे हैं। सवाई माधोपुर में महापंचायत के लिए जाते समय लोगों को प्रशासन ने जगह-जगह रोककर परेशान किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमें टॉर्चर कर रहा है, जबकि हम शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर के बाद एक तिथि तय की जाएगी, जब बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं मीणा समाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि अगर 15 दिसंबर को नरेश मीणा की रिहाई नहीं हुई तो हम पूरे राजस्थान में चक्का जाम कर देंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।