Deoli-Uniyara by-election : देवली। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस-बीजेपी सहित सभी पार्टियों ने टिकटों की घोषणा कर दी है। लेकिन इसके साथ ही इन दोनों पार्टियों में बगावत का दौर भी देखने को मिला है। बीजेपी बागियों को मनाने में सफल रही, लेकिन कांग्रेस के लिए देवली-उनियारा से बागी नेता नरेश मीणा ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें : हनुमान ने कनिका बेनीवाल पर लगाया दांव, बीजेपी-कांग्रेस के छूटे पसीने
निर्दलीय मैदान में उतरे नरेश मीणा
कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद, देवली-उनियारा के बागी नेता नरेश मीणा ने नामांकन की अंतिम तारीख पर अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी। इस दावेदारी के साथ ही देवली-उनियारा उपचुनाव में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस ने यहां से कस्तूर चंद मीणा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि नरेश मीणा अपनी बगावत के साथ मैदान में उतर गए हैं। इस बगावत से कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगने की आशंका बढ़ गई है और पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
‘5 पांडव’ वाला पोस्टर हुआ वायरल
इस बीच, नरेश मीणा का एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ‘5 पांडव’ के तौर पर दिखाया गया है। इस पोस्टर में नरेश मीणा के साथ राजकुमार रोत, हनुमान बेनीवाल, रविंद्र सिंह भाटी और चंद्रशेखर आजाद भी नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर नरेश मीणा की ओर से BAP, RLP और आजाद समाज पार्टी के साथ-साथ रविंद्र सिंह भाटी से भी समर्थन मांगने का संकेत देता है। इसे इस उपचुनाव में गठबंधन की ओर इशारा माना जा रहा है, जो कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नरेश मीणा का प्रचार करेंगे हनुमान बेनीवाल
पोस्टर के साथ ही हनुमान बेनीवाल और नरेश मीणा का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में हनुमान बेनीवाल, नरेश मीणा को समर्थन देने की बात करते हुए कहते हैं कि वह उनके लिए प्रचार भी करेंगे। यह समर्थन कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अन्य नेता भी इस गठबंधन का हिस्सा बनकर नरेश मीणा का समर्थन करते हैं या नहीं। बता दें कि नरेश मीणा खुलेआम पब्लिक के बीच कह चुके हैं कि उन्होंने राजकुमार रोत और रविंद्र सिंह भ्रार्टी से बात की थी।
तो ऐसे में भाटी और रोत नरेश मीणा का वाकई समर्थन करते हैं तो उनकी नैया पार लग जाएगी और कांग्रेस की खाट खड़ी हो जाएगी। देवली-उनियारा सीट के हालात को समझें तो यह सीट हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी और कांग्रेस ने यहां से कस्तूर चंद मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। नरेश मीणा इस सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी से बगावत कर दी है। इस बगावत से कांग्रेस के लिए चुनौती और बढ़ गई है, क्योंकि वोटों का बंटवारा कांग्रेस के खिलाफ जा सकता है और यह पार्टी के लिए एक बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।