Naresh Meena News : भले ही समरावता थप्पड़ कांड मामले में नरेश मीणा जेल में बंद हैं। लेकिन उनके सितारे चमक गए हैं, नरेश मीणा को आज राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश का बच्चा-बच्चा जानने लगा है। आइए जानिए क्या है पूरा मामला? भले ही साउथ मूवी पुष्पा 2 ने पहले दिन 400 करोड़ रुपए कमाकर बॉस ऑफिस पर झंडे गांड दिए हो, लेकिन सिनेमा हॉल में नरेश मीणा की पुष्पा 2 से ज्यादा चर्चा है। युवा नरेश मीणा की रिहाई के जमकर नारे लगाते दिख रहे हैं। नरेश मीणा को रिहा कराने के लिए पूरा राजस्थान एकजुट होता दिख रहा है।
नरेश मीणा की जीत भी होती दिख रही है, एक तरफ पुलिस, एसडीएम और कलेक्टर पर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं तो दूसरी तरफ नरेश मीणा समर्थक और नेशनल हाईवे 148 D को जाम करने के मामले में दो आरोपियों को जमानत मिल गई है। वहीं अभी नरेश मीणा के 42 साथियों की जमानत पर बात अटकी हुई है, लेकिन जल्द ही कोई बड़ा फैसला सुनने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
कहते हैं ना जितने खराब हालातों में लड़ेंगे, कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी। सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर एक्स पर चलो चौथ का बरवाड़ा, नरेश मीणा को रिहा करो जैसे हैशटैग खूब ट्रेंड कर रहे हैं। नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर सर्व समाज चौथ का बरवाड़ा में महापंचायत करने जा रहा है।
चौथ के बरवाड़ा में जुटने के मामले में एक्स पर पोस्टर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सर्व समाज से 8 तारीख को सवाईमाधोपुर में जुटने का आह्वान किया गया है, चौथ के बरवाड़ा में विशाल महासभा का आयोजन समारावता प्रकरण में एवं नरेश मीणा को रिहाई को लेकर हो रही है। पोस्टर के माध्यम से सर्व समाज से चौथ के बरवाड़ा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस महासभा को ऐतिहासिक बनाने की अपील की जा रही है।
सिर्फ इतना ही नहीं समरावत थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा रातोंरात राजस्थान की राजनीति में चमक गए हैं, जहां देखों नरेश मीणा का जिक्र हो रहा है। यहां तक लोग शादी के कार्ड में नरेश मीणा फोटो लगा रहे है और कई जगह पर नरेश मीणा के नाम पर चाय की दुकानें खुल गई हैं, हर कोई नरेश मीणा के साथ नजर आ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ समरावत में हुई हिंसा मामले में अनुसूचित जनजाति आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा तथा एसपी विकास सांगवान को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है जो नरेश मीणा मामले में समाज की बड़ी जीत मानी जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।