NCC Unit Jaipur: जयपुर ग्रुप मुख्यालय के तत्वाधान मे प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने आज पौधारोपण किया। महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह के आह्वान पर करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर बलराज सिंह के सानिध्य में पौधारोपण किया गया। सैंकड़ों कैडेट्स ने पौधारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
यह भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की जान अंतरिक्ष में फंसी, फिर भी हंस पड़ी
महाविद्यालय एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. बी. एल. दूदवाल ने बताया कि कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर, छात्रावासों, खेल स्टेडियम, महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिस के सामने जामुन, कचनार, चंपा, बौगैनविलिया एवं नीम के पौधे लगाए। जिनकी देखरेख कैडेट्स भी करेंगे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर बलराज सिंह ने कैडेट्स को वृक्षारोपण का महत्व बताया। यहां आमजन को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ एम आर चौधरी ने इस पौधारोपण कार्यक्रम को पर्यावरण बचाने की बड़ी मुहिम कहां।
प्रथम राजस्थान एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह ने कहा कि बटालियन ने 45 महाविद्यालयों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 3200 कैडेट्स ने पौधारोपण किया है। जयपुर ग्रुप कमांडर कर्नल सुुरेेश सिन्धु और प्रथम राजस्थान बटालियन के कमान अधिकारी जितेंद्र सिंह ने भी कैडेट्स की प्रशंसा की।
- ऐसी ही खबरें जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।