RUHS College of Dental Sciences ने राजस्थान NEET UG 2023 के लिए काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया है। काउंसलिंग में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी इंस्टीट्यूशन की ऑफिशियल वेबसाइट rajugneet2023.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ये है पूरा डेट शेड्यूल
संस्थान द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल शेड्यूल के NEET UG Counselling के राउंड-3 के लिए अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 सितंबर 2023 को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसे 10 सितंबर 2023 को जारी कर दिया जाएगा। तत्पश्चात् प्रोविजनल सीट मैट्रिक की फाइनल लिस्ट 11 सितंबर को जारी कर दी जाएगी।
12 सितंबर से जमा करवा सकेंगे डॉक्यूमेंट्स
नीट यूजी के राउंड-3 में सलेक्टेड छात्रों को सीट के लिए निर्धारित सिक्योरिटी अमाउंट 7 से 11 सितंबर तक जमा करवाना होगा। इसके साथ ही उन्हें अपने ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स और सीट अलॉटमेंट के पेपर 12 सितंबर से 18 सितंबर 2023 तक आरयूएचएस कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, जयपुर में जमा करवा सकेंगे।