- कार्यालयों से ली जा रही NOC
- आवास के लिए 16 प्रकरण आए
- इन जिलों में मिले पुलिस अधीक्षक कार्यालय
जयपुर। राजस्थान में अधिसूचना जारी करते हुए नए जिले बना दिए गए हैं। इसके साथ ही इन नए जिलों में पुलिस कार्यालयों और आवास के लिए भवन और भूमि की तलाश की जा रही है। इन जिलों में पुलिस कार्यालय और आवास उधार या किराए के भवन में चलेंगे। इस हेतु इन भवनों को अधिगृहित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इन भवनों के लिए सरकारी विभागों से NOC का इंतजार है। राजस्थान में नए जिलों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आवास और अन्य कार्यालयों के लिए जमीन देखी जा रही है।
यह भी पढ़े: आजादी से 26 साल पहले तैयार हो गया था भारत का तिरंगा झंडा, इस शख्स ने बनाया था
कार्यालयों से ली जा रही NOC
गौरतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी 19 जिलों की अधिसूचना जारी की गई। इसके साथ ही जिलों की स्थापना हो गई, लेकिन अधिकारियों के लिए कार्यालय और आवास भी देखे गए हैं। नए जिलों में पुलिस के जिला स्तरीय कार्यालयों और अधिकारियों के आवास तथा पुलिस के लिए भवनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण NOC ली जा रही है। जब तक इन भवनों के लिए जमीन आवंटित नहीं होती, जब तक ये कार्यालय और आवास उधारी के भवनों में चलाए जाएंगे।
यह भी पढ़े: WhatsApp से बस बुक करना होगा आसान, आ गया है नया फीचर
आवास के लिए 16 प्रकरण आए
हालात यह है कि 15 में से 7 जिलों से कार्यालय आवास के लिए 16 प्रकरण मिले हैं, 6 मामलों में एनओसी जारी की गई है। करीब चार विभागों को एसओसी के लिए लिखा गया है, एनओसी का इंतजार है। स्कूल सचिव , सचिव कौशल नियोजन, जेल डीजी को 6 फाइल एनओसी के लिए भिजवाई गई है।
यह भी पढ़े: पाली में पड़ोसी के घर छाछ लेने जाना पड़ा भारी, युवक ने अकेली देख नाबालिग से किया रेप
इन जिलों में मिले पुलिस अधीक्षक कार्यालय
– बाड़मेर से अलग करके बनाए गए बालोतरा जिले में एसपी कार्यालय के लिए समाज कल्याण विभाग भवन बालोतरा को एसपी कार्यालय तथा एएसपी ऑफिस को एसपी आवास के काम लिया जाएगा।
-आसोतरा सरकारी स्कूल को पुलिस लाइन के लिए काम लिया जाएगा।
-फलौदी जिले में प्रशासनिक भवन के 24वें खंड के 3 से 15 तक कमरे एसपी ऑफिस वहीं ओल्ड टाइप थर्ड को एसपी आवास बनाया गया है।
-वेयर हाउस, क्लब हाउस पुलिस लाइन तथा आईजीएनपी पुलिस कंट्रोल रूम के काम आएंगे। इनकी स्वीकृतियां पीएचक्यू भिजवा दी गई।
-कोटपूतली बहरोड जिले में पुलिस लाइन सरकारी स्कूल कोटपूतली में खेल मैदान की जमीन व कमरे काम लिए जाएंगे। NOC के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है।
-गंगापुरसिटी के कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल खानपुर बडौदा में एसपी कार्यालय, आईटीआई गंगापुर सिटी में पुलिस लाइन बनाई गई है। स्कूल शिक्षा सचिव ने कस्तुरबा स्कूल की बजाय दूसरी जगह चिह्नित करने के लिए पत्र लिखा है।
-आईटीआइ सिटी में छात्रावास भवन में एनओसी के लिए सचिव कौशल नियोजन को लिखा है।
-डीग जिले में पुलिस लाइन के लिए बहताना जेल डीग क बाहर बने हुए तीन कमरे व खुला परिसर काम में लिया जाएगा। इसके लिए डीजीपी कारागार को दो बार पत्र लिखा गया।
-अनूपगढ़ में पीडब्ल्यूडी का निरीक्षण गृह एसपी कार्यालय वहीं पुलिस लाइन के लिए बॉर्डर होमगार्ड परिसर को काम में लिया जाएगा। दोनों ही मामलों में स्वीकृति जारी कर दी गई।
-डीडवाना कुचामन में एएसपी कार्यालय डीडवाना, कुचामन आईटीआई भवन को एसपी कार्यालय, डाक बंगला डीडवाना व सीओ कार्यालय अन्वेषण भवन को एसपी ऑफिस के रूप में चिह्नित किया।
-पुलिस लाइन के लिए खेल स्टेडियम बांगड कॉलेज छात्रावास तथा टैगोर इंजीनियरिंग कॉलेज कुचामन का चयन किया गया।