Rajasthan Government 2024: राजस्थान में भजनलाल सरकार सभी विभागों में सुधार लाने के लिए हर दिन नया फरमान जारी कर रही है। इस बीच सरकार ने सिगरेट और तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है और सरकार के आदेश के मुताबिक स्कूल के आसपास सिगरेट, तंबाकू और गुटखा को दुकानों में बेचने पर रोक है, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर स्कूल के पास दुकानों में सिगरेट और तंबाकू जैसी चीजें खुले आम धड़ल्ले से बिक रही है।
नियम पहले से बने है
स्कूल के पास दुकानों में सिगरेट और तंबाकू जैसी चीजों पर पाबंदी तो पहले से ही लगी हुई है लेकिन सख्त एक्शन होने के कारण किसी को इस बात का डर नहीं है। लेकिन भजनलाल सरकार ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : कैंसर का इलाज 7 मिनट में होगा, यहां मिलेगी ये दवा
माहौल खराब हो रहा है
इस प्रकार की दुकान होने से स्कूल के आसपास का माहौल खराब हो रहा है। बल्कि छात्रों की संगती भी बिगड़ रही है और इसे लेकर अब प्रशासन सख्त हुआ है। वहीं तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
100 मीटर दूरी तय
तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में सिगरेट और तंबाकू बेचने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चालान काटने के साथ उत्पादों को जब्त किया जा रहा है।
राजस्थान से ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
छात्रों को समझाया गया
तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम ने पढ़ने वाले छात्रों को इसके बारे में समझाते हुए दुष्परिणामों की जानकारी दी। तंबाकू नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है जो इसका प्रचार करेंगे। सारस डेयरी बूथों के आड़ में भी ऐसा काम किया जा रहा है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।