Rajkumar Roat News : बांसवाड़ा। डूंगरपुर और बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत आदिवासी समाज और दलित समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए जाने जाते है। वहीं अमेरिका में एक आदिवासी युवा की तरक्की देखकर राजकुमार रोत खुशी से झूम उठे है। क्योंकि आदिवासी युवा ने आदिवासी समाज के साथ बांसवाड़ा का नाम रोशन कर दिया है। जिसके बाद बधाईयों का ताता लग गया है…..आइए जानिए क्या है पूरा माजरा?
राजकुमार रोत ने ट्वीट कर दी बधाई
राजकुमार रोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा।बांसवाड़ा जिले के चिबडातलाई गांव के नीलेश भील पुत्र हमजी भील ने अमेरिका से पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त कर भील समाज का गौरव बढ़ाया है। नीलेश भील और उनके पिता हमजी भील को समस्त भीलवंश की और से बहुत-बहुत बधाई जोहार।
यह भी पढ़ें : नववर्ष में घुमंतू समाज की बस्तियों में शिक्षा क्रांति की शुरुआत, बस्ती में ही दी जाएगी शिक्षा : CM Bhajan Lal
बता दें कि बांसवाड़ा जिले परतापुर गढ़ी के भीमकुंड चौखरा के चिबड़ातलाई अडोर के निलेश चरपोटा पुत्र हमजी चरपोटा ने अपने जिले का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने अमेरिका के टेनेसी विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग विषय में पीएचडी उपाधि प्राप्त की है। इन्हें यह उपाधि ।’पॉलिमर ।’ के अध्ययन विषय पर शोध के लिए दी गई।
निलेश शोध कार्य डॉ. गिला स्टीन के निर्देशन में किया। निलेश ने IIT हैदराबाद से बीटेक किया और जे.आरई प्रवेश परीक्षा पास कर फ्लोरिडा विश्वविद्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका से केमिकल इंजीनियरिंग विषय में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की। निलेश भील आदिवासी समाज का पहला विदेश पीएचडी अवार्ड विधार्थी है। उनकी इस सफलता से नई पीढ़ी को उच्च शिक्षा के लिए विदेश में अध्ययन के लिए प्रेरणा मिलेगी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।