जयपुर। प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी की और से संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन पी जी महाविद्यालय के परिसर में किया गया। शिविर का आयोजन प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी एवं कैम्प कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में 16 जून तक किया जाएगा। शिविर में 600 कैडेट्स द्वारा भाग लिया जा रहा है। आज शिविर का शुभारंभ कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल जितेंद्र सिंह ने कैंप के दौरान कवायद, चांदमारी, मैप रीडिंग वाद-विवाद एवं सांस्कृतिक आदि विषयो में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कैडेट्स को प्रेरित किया। इस शिविर के माध्यम से एन सी सी निदेशालय राजस्थान के निर्देशानुसार प्रथम राजस्थान बटालियन के कैडेट्स को साथ में सीखने का मौका मिलेगा।
प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सी के कमान अधिकारी एवं कैम्प कमांडेंट जितेंद्र सिंह ने कहा कि एन सी सी विश्व का वर्दीधारी युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है जिसका उद्देश्य एकता और अनुशासन है। और हमें इस बात को कैंप के दौरान चरितार्थ करना है एकता अनुशासन के आधार पर हमें अपने आपको तथा अपने परिवार ,समाज ,राज्य एवं राष्ट्र को शक्तिशाली बना सकते हैं जिस राष्ट्र के युवा अनुशासित हो उस देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।
कमांडेंट जितेंद्र सिंह ने कहा कैंप के दौरान आपस मेंमिलकर आगे बढ़े और अपने अंदर आत्मविश्वास एवं नेतृत्व का विकास करें। कैंप के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। सिंह ने कहा प्रतियोगिताओं के दौरान आप अनुशासन और खेल भावना के साथ भाग लेकर कठिन से कठिन परिश्रम करके अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करें।