CM Bhajanlal Sharma जयुपर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने प्रदेश के सभी घुमंतू-अर्द्धघुमंतू परिवारों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। भजनलाल सरकार इन परिवारों को 2 से 10 रुपए प्रतिवर्ग मीटर के हिसाब जमीन देगी। पंचायती राज विभाग के सचिव रवि जैन (Ravi Jain) ने सभी जिला कलक्टरों को एक पत्र लिखकर रियायती दरों की जानकारी देने के साथ ही योजना को तेजी से लागू करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने पहले ही घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू परिवारों को रियायती दरों पर जमीन देने की घोषणा की थी, लेकिन उस समय दरों की निर्धारण नहीं किया गया था। अब इस पत्र के जरिए से निर्धारित रियायती दरों से अवगत कराया गया है, ताकि योजना के क्रियान्वयन में कोई विलंब न हो।
इन परिवारों को 2 से 10 रुपए प्रतिवर्ग मीटर में मिलेगा प्लॉट
बता दें कि सरकार ने जमीन आवंटन की रियायती दरों का निर्धारण 1991 की जनगणना को आधार मानकर किया है। साल 1991 की जनगणना के मुताबिक 1000 से कम आबादी वाले गांवों में 2 रुपए प्रति वर्ग मीटर, 2000 की आबादी वाले गांवों में प्रति वर्ग मीटर 5 रुपए और उससे अधिक आबादी वाले गांवों में प्रति वर्ग मीटर 10 रुपए की दर से जमीन आवंटित की जाएगी। दो अक्टूबर को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) इन परिवारों को पट्टे आवंटित करेंगे। इसके अतिरिक्त, ग्राम सभाओं में भी पट्टों का वितरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : LPG Cylinder की आज से बढ़ गई कीमतें, लेकिन PM मोदी 6 महीने से निभा रहे ये वादा
जमीन देने के प्रस्ताव 25 सितंबर तक किया जायेगा
(CM Bhajanlal Sharma) आवासहीन परिवारों के लिए सभी गांवों में आबादी भूमि का चिह्नीकरण का काम पूरी तरह से पूरा कर लिया गया है। पंचायतों ने इस संदर्भ में रिपोर्ट भी पंचायत राज विभाग को सौंप दी है। इस कार्य के लिए विभाग ने 29 अगस्त की अंतिम तिथि निर्धारित की थी। इस योजना के तहत घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू परिवारों से आवेदन लिए जा रहे हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर निर्धारित की गई है। 25 सितंबर तक ग्राम पंचायतों की बैठकों में जमीन देने के प्रस्ताव पारित किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।