North Western Railway 2024: 25 मार्च को होली का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। होली के मौके पर हजारों लाखों लोग अपने घर जाने की तैयारी में लगे है और इस बात को ध्यान में रखते हुए North Western Railway बड़ा फैसला लिया है। हर साल घर जाने में लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है, उनको बस व ट्रेनों के धक्के खाने पड़ते हैं। लेकिन इस बार ट्रेनों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए ज्यादा कोच बढ़ाने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें : 3 March 2024 CM Bhajan Lal tour: आज शेखावाटी दौरे पर रहेंगे सीएम भजन लाल, जानें पूरा शेड्यूल
उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए ट्रेनों में अस्थाई तौर पर डिब्बे बढाने का फैसला किया है। यात्रियों की डिमांड के अनुसार बढ़ोतरी की गई है और इससे आम लोगों को भी राहत मिलेगी।
इन ट्रेनों के बढ़ाए गए कोच
गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस में बढ़ोतरी की जा रही है
गाडी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 19611/19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर में बढ़ोतरी की जा रही है
यह भी पढ़ें : Bhajan Lal Sarkar ने तोड़ी अपराधियों की कमर, 2 माह में 23 हजार गिरफ्तारियां
गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुडी में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो बमें ढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 14806/14805, बाडमेर-यशवन्तपुर में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 14801/14802, जोधपुर-इंदौर में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-शालीमार में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा में टर्मिनस बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 19703/19704, उदयपुर-असारवा में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 14854/14853, जोधपुर-वाराणसी सिटी में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 14864/14863, जोधपुर-वाराणसी सिटी में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगरा फोर्ट में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 14807/14808, जोधपुर-दादरबढ़ोतरी में की जा रही है
गाड़ी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस में बढ़ोतरी की जा रही है
गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली में बढ़ोतरी की जा रही है