जयपुर। प्रदेश में विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण लगातार बारिश का दौर जारी हैं। प्रदेश में लगातार बारिश देखने को मिल रही हैं। कही तेज तो कही मध्यम बारिश देखने को मिल रही हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम भी सुहाना बना हुआ हैं। वहीं बारिश के कारण अमजन को गर्मी व उमस से भी राहत मिल रही हैं। बारिश के कारण कई जिलों में नदियां भी उफान पर हैं। वहीं कई इलाकों में बारिश के कारण पनी घरों में घुस चुका हैं। लगातार हो रही बारिश कही आफत बन कर टूट रही हैं तो कही आमजन को राहत प्रदान कर रही हैं।
लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम विभाग की और से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया हैं। मौसम विभाग की और से प्रदेश की राजधानी जयपुर, कोटा सहित भरतपुर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 5 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई हैं। प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय होने जा रहा हैं। जिसके कारण बारिश लगातार जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर संभाग में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं।
भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की और से ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए बीकानेर, तथा जोधपुर सहित कई इलाकों में बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। वहीं चूरू, धौलपुर, टोंक, नागौर, सवाईमाधोपुर तथा कई इलाकों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की हैं। मौसम विभाग की और से आमजन से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दुर रहने की अपील की गई हैं।