NSUI Protest Against BJP Anant Hegde Latest Speech
जयपुर। NSUI ने भाजपा सांसद अनन्त हेगड़े के बयान (Anant Hegde Latest Speech) के खिलाफ हल्ला बोला है। भाजपा सांसद का विरोध करने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता जेएलएन मार्ग पर जुटे और भारतीय जनता पार्टी कार्यालय की तरफ आगे बढ़ रहे थे। हालांकि, मामला बिगड़ने पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया। इस रैली में विनोद जाखड़ और रितू बराला जैसे बड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
दरअसल, NSUI राजस्थान में भाजपा सांसद अनंत हेगड़े द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ यह रैली आयोजित की गई थी जिसकी शुरूआत शहीद स्मारक से हुई थी। एनएसयूआई की यह रैली भाजपा मुख्यालय तक जानी थी, लेकिन पहले ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया और मामला बिगड़ गया तथा भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Safai Karmachari Protest: जयपुर में चरमरा गई सफाई व्यवस्था और लगे कचरे के ढेर, हड़ताल पर सफाई कर्मचारी
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा रैली को आगे बढ़ाने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करना शुरू कर दिया जिसका कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिसके बाद मामला और बिगड़ गया।
यह भी पढ़ें: Jaipur Loot Case: बिजनेसमैन से 33 लाख रुपए लूटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, 10 लाख हुए बरामद
खबर है कि पुलिस द्वारा NSUI कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किए जाने से कुछ लोगों को चोटें आई हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा नेता अनंत हेगड़े ने अपने बयान में कहा था कि लोकसभा चुनावों में 400 पार सीटें आने पर संविधान को भी बदला जा सकता है। इसी बात को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इस रैली का आयोजन किया था।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…