स्थानीय

नववर्ष पर अफसरों को मिला पदोन्नति का तोहफा

Rajasthan News : जयपुर। राज्य की भजनलाल सरकार ने नए साल से पहले 27 आईएएस, 45 आईपीएस और 29 आईएफएस को प्रमोशन दिया है। कार्मिक विभाग ने इसके लिए अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। प्रमोशन के बाद इन अफसरों को फिलहाल मौजूदा पदों पर ही रखा गया है। एक जनवरी से ये आदेश लागू होगा। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता और पीएचईडी के प्रमुख सचिव भास्कर ए सावंत को एसीएस के पद पर प्रमोशन दिया गया है। दोनों अफसर अबीच सुपर एक नजर मणिपुर हिंसा पर सीएम बौरेन सिंह बोले मुझे माफ करें, हमें गलतियों से सीखना होगा इंफाल (एजेंसी)। मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने राज्य में हुई हिंसा और उसमें हुई जनहानि को लेकर माफी मांगी है। बीरेन सिंह ने कहा कि पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। इसका मुझे बहुत दुख है। 3 मई 2023 से लेकर आज प्रवीण गुप्ता टाइम से मुख्य सचिव पे स्केल में प्रमोट हुए हैं।

मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ सिहाग जूनियर भास्कर सावंत टीना हाथी रिया डाबी एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में पदोन्नत हुए हैं, सिहाग अब विशिष्ट सचिव बन गए हैं। टीना डाबी और बहन रिया का एक साथ प्रमोशन : बाड़मेर कलक्टर टीना डाबी और उनकी बहन रिया डाबी को एक साथ प्रमोशन मिला है। टीना डाबी 2016 बैच की और रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस है। टीना डाबी को सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में और रिया को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में प्रमोशन मिला है। सिद्धार्थ सिहाग और उनकी पत्नी रुक्मिणी रियाड़ को भी साथ साथ प्रमोशन मिला है। दोनों 2012 बैच के आईएएस हैं। जसमीत सिंह संधू और उनकी पत्नी अर्तिका शुक्ला का भी प्रमोशन हुआ।

यह भी पढ़ें :- Rajasthan Politics : राजस्थान में मचा हंगामा, सड़क से पटरी तक आंदोलन

अबोव सुपर टाइम से मुख्य सचिव की पे स्केल में पदोन्नत: प्रवीण गुप्ता और भास्कर सावंत । सुपर टाइम से अबोव सुपरटाइम स्केल में प्रमोट मंजू राजपाल और देवाशीष पृष्टि। सलेक्शन से सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत: कुमारपाल गौतम और विश्राम मीणा।

7 आईएएस जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में प्रमोट रुक्मिणी रियाडू, ओमप्रकाश कसेरा, सिद्धार्थ सिहाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, टीकमचंद बोहरा, हरजीलाल अटल। 9 आईएएस सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में प्रमोट टीना डाबी, अतहर आमिर उल शफी खान (प्रोफार्मा प्रमोशन), जसमीत सिंह संधू, डॉ अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ मंजू, डॉ रविंद्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर, अर्तिका शुक्ला।

6 आईएएस को जूनियर स्केल से सीनियर स्केल में प्रमोशन गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रवि कुमार, आव्हाद निवृति सोमनाथ, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, सालुखे गौरव रविंद्र। लता मनोज कुमार, उमेश दत्त और गोगोई एडीजी बने तीन आईपीएस को आइजी से एडीजी के पद पर प्रमोट किया है। उमेश दत्ता और नवज्योति गोगोई को सेंट्रल डेपुटेशन पर होने के कारण प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। लता मनोज कुमार आईजी से एडीजी बनी हैं। 6 आईपीएस आईजी बने डॉ रवि, ममता राहुल ( प्रोफार्मा पदोअति), कैलाशचंद विश्नोई, बारहट राहुल मनहर्दन ( प्रोफार्मा पदोन्रति), सत्येंद्र कुमार ( प्रोफार्मा पदोन्नति), रणधीर सिंह ।

10 आईपीएस डीआईजी बने आनंद शमां, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णियां, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, शंकरदत्त शर्मा, राममूर्ति जोशी, अरशद अली, आलोक श्रीवास्तव । 13 आईपीएस जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल से सलेक्शन स्केल में प्रमोट राशि डोगरा डूडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, आदर्श सिद्ध, डॉ किरन कंग सिद्ध, जय यादव, अभिजीत सिंह, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह, नारायण टोगस।

5 आईपीएस सीनियर स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव स्केल में प्रमोट हर्ष वर्धन अगरवाला, डॉ अमृता दुहन, राजेश कुमार मीणा, रिचा तोमर, दिगंत आनंद। 8 आईपीएस को जूनियर से सीनियर स्केल में प्रमोशन : निश्चय प्रसाद एम, प्रशांत किरण, हेमंत कलाल, कंबले शरण गोपीनाथ, रोशन मीणा, बी आदित्य, अभिषेक अंडासु, मनीष कुमार।

लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।

 

 

Mukesh Kumar

Recent Posts

राहोली में हनुमान जयंती का आयोजन! बच्चों ने बजरंगी बन मोहा सबका मन

Hanuman Jayanti : राहोली पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में हनुमान जयंती के अवसर…

4 दिन ago

जयपुर में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा भिड़े अधिकारियों से

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…

1 सप्ताह ago

No Shop, No Staff, No Investment: Saumic Craft Business Model Explain

Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…

1 सप्ताह ago

सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान! धरातल पर लागू होगा जनजाति समाज का पेसा एक्ट

PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…

1 सप्ताह ago

प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष बने टिल्लू रूंडल

Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…

1 सप्ताह ago

विजय शर्मा बने नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय महासचिव

National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…

1 सप्ताह ago