जोधपुर। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने जोधपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को इग्नोर करने वाले अधिकारियों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं की तरफ से उनकी उपेक्षा की शिकायत करने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं का काम नहीं करने वाले अधिकारियों का बुखार उतारना जरूरी है। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर में लोहावट के एक कार्यक्रम में प्रशासन के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए अपने तेवर स्पष्ट किए। उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली और उनके प्रदर्शन पर गंभीर आपत्ति जताई, और जोर देकर कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन करना चाहिए।
बुखार उतारना जरूरी : केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) जोधपुर के लोहावट में कहा, डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी यदि कोई अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बोलता है कि तुमसे जो हो कर लेना, तो उन्हें बदलने की जरूरत है। उनका कहना है कि जो भाजपा कार्यकर्ताओं का काम नहीं करता हैं तो ऐसे अधिकारियों का बुखार उतारना जरूरी है। उन अधिकारियों को पेरासिटामोल की गोली देने की जरूरत है।
शेखावत ने बोला पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला
स्वागत समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने टिप्पणी की पिछली गहलोत सरकार के दौरान माफियाओं का राज रहा और पेपर लीक की घटनाओं ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में लोग बुरी तरह परेशान हो गए थे। अब, डबल इंजन की सरकार के तहत विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे और राज्य के समग्र विकास को सुनिश्चित किया जाएगा।