जयपुर। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) हो रही है। इस माहौल में देश-विदेश के कोने-कोने से कारसेवा करने वालो के किस्से कहानियाँ सुनने को मिल रही है ऐसा ही एक किस्सा इतिहासकार, शिक्षाविद डा. योगेन्द्र सिंह नरूका बताते है कि टोंक की निवाई तहसील के ठिकाने हनोतिया के एक युवा भवानी सिंह राजावत (Bhawani Singh Rajawat Hanotiya Tonk) ने अपने मित्र ओम बिड़ला (Om Birla) के साथ अयोध्या में कारसेवा (Kar Seva) की थी। बाद में दोनों मित्र भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न दायित्व निर्वहन करते हुए दोनों कोटा से विधायक (Kota MLA) भी रहे। ओम बिड़ला वर्तमान में कोटा से सासंद और लोकसभाध्यक्ष है।
यह भी पढ़ें : भगवान श्रीराम का वंशज है टोंक के फुलेता ठिकाने का नरूका राजवंश
भवानी सिंह राजावत कारसेवा (Bhawani Singh Rajawat Kar Seva) का किस्सा सुनाते हुए कहते हैं कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के वंशज है, हमारे आराध्य का मन्दिर उनके जन्म स्थान पर बनना ही चाहिए ऐसा संकल्प मैंने लिया था और मुझे 1990 और 1992 दोनों समय अयोध्या में कारसेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ओम बिड़ला मेरा जिगरी दोस्त शुरू से ही रहा है और आज तक है तो उसे भी साथ ले लिया।
1990 में कारसेवा में मन्दिर के आसपास की मिट्टी सरयू में प्रवाहित करनी थी जो हम दोस्तों ने मिलकर की इसके बाद 1992 में कारसेवा के लिए हम कोटा से लखनऊ पहुंचे और फिर अयोध्या चार दिनों में छुपते छुपाते अयोध्या पहुँचे। हमारे पास अयोध्या फैजाबाद का एक शादी का कार्ड हाथ लग गया था जिसे हम पुलिस वालों को दिखा कर आगे बढ़ जाते।
6 दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचे को जय श्रीराम के नारे के साथ ढहा दिया गया।
यह भी पढ़ें : न अकाल पड़ेगा न सुकाल, टोंक के दड़े ने बताया कैसा रहेगा ये साल
विवादित ढ़ांचा तो ढहा दिया गया लेकिन उसी समय पुलिस फायरिंग हुई जिससें जबरदस्त भगदड़ मच गई। फायरिंग और भगदड से कई कारसेवक वैकुण्ठवासी हो गए और कई घायल हो गए। राजस्थान के कारसेवकों की लाशों को हमने हमारे हाथों से उठाया और घायलों की मदद की। कारसेवा से सकुशल घर वापसी पर हम दोनों दोस्तों का जबरदस्त स्वागत हुआ। हम सभी रामभक्त कारसेवक भाग्यशाली हैं कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते देख रहे है।
फोटो साभार— गणेश सिंह राजावत
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…