जयपुर। जल जीवन मिशन में घोटाले के आरोपों को लेकर सियासत तेज हो गई हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने राज्य में जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप लगाया हैं। मीणा ने जलदाय मंत्री महेश जोशी, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल पर घोटाले का आरोप लगाया हैं। सांसद किरोड़ीलाल मीणा के आरोपों पर जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पलटवार करते हुए ब्लैकमेलिंग करने वाला कहा। सांसद किरोडी लाल मीणा के आरोपों को मंत्री जोशी ने झूठे आरोप बताया हैं।
जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा किरोड़ी लाल मीणा पॉलिटिकल ब्लैकमेल करने का दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जोशी ने कहा मैं इस मामले मे यदि जरूरत पड़ी तो मानहानि का मामला दर्ज करवा सकता हूं। जोशी ने कहा जो टेंडर 20 हजार करोड़ के थे वे जनवरी में ही निरस्त कर दिए गए थे। मीणा के आरोप पर तंज कसते हुए जोशी ने कहा मीणा से यह बर्दास्त नहीं हो रहा की टेंडर निरस्त क्यों किए गए। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन केंद्र की योजना है और सरकार भी किरोड़ी लाल मीणा की पार्टी की हैं। जोशी ने कहा किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार के खिलाफ जा रहे हैं।
जोशी ने किरोड़ी लाल मीणा को आढ़े हाथ लेते हुए कहा हो सकता है किरोड़ी लाल मीणा उन्हें काम दिलवाना चहाते हो जिनकों हमने निरस्त कर दिया हैं। या ये भी हो सकता है दोबारा आने वाले टेंडर मैं किसी को काम दिलवाना हों। जाशी ने इस दौरान कहा सच्चाई को ना दबाया जा सकता है और ना ही छुपाया जा सकता हैं। यह साफ देखा जा सकता हैं की मीणा पॉलिटिकल ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं। जोशी ने कहा यदि मुझ पर आरोप पाए जाते है तो मैं अपने आप को सजा दूंगा।