Khinvsar by-election : खींवसर। राजस्थान की 7 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के बीच बयानबाजी का दौर जोरो पर है…इसी बीच नेता अपने-अपने काम भी गिना रहे है। लेकिन इसी बीच कई बार नेता दूसरों के काम भी अपने खाते में गिना देते है और झूठी वाहवाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ते। ऐसा ही एक मामला हनुमान बेनीवाल की खींवसर सीट से भी सामने आया है। जहां भाजपा प्रत्याशी ने सभा में कुछ ऐसा कर दिया कि लोगों ने बीच में रोककर याद दिला दिया कि आप झूठ बोल रहे है, तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
यह भी पढ़ें:- Deoli-Uniyara by-election : नरेश मीणा को हेलीकॉप्टर दे गया ये नेता, बीजेपी-कांग्रेस के उड़े होश
दरअसल राजस्थान में विधानसभी उपचुनाव के बीच खींवसर सीट पर आरएलपी, भाजपा और कांग्रेस के बीच मकाबला है, हनुमान बेनीवाल पूरी ताकत से चुनावी प्रचार में जुड़ गए है। इसी बीच भाजपा ने हनुमान बेनीवाल के पराने साथी रेवतराम डांगा को ही मैदान में उतार दिया है। जिससे यह मुकाबला रोचक हो गया है, लेकिन इसी बीच रेवतराम डांगा भी पूरी ताकत से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे है। लेकिन इसी बीच रेवत डांगा भरी सभा में कुछ ऐसा बोल गए कि बवाल खड़ा हो गया। जी हा, रेवतराम डांगा अपने काम गिनवा रहे है, इसी बीच क्षेत्र की एक सड़क को लेकर कहा कि यह सड़क मैने बनवाई है।
लेकिन इसी बीच सभा में बैठे लोगों ने उनकी इस बात का विरोध करते हुए कहा कि यह सड़क हनुमान बेनीवाल के कार्यकाल में बनी है और हनुमान बेनीवाल ने ही इसका निर्माण करवाया है। इसके बाद रेवत डांगा सफाई देते भी दिख रहे है। लेकिन लोग इस बात पर ही अड़े रहे कि सड़क का निर्माण हनुमान बेनीवाल ने ही करवाया है। अब भाजपा प्रत्यासी रेवतराम डांगा का यह वीडियों शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस बयान की आलोजना भी करते है। लोगों ने का कहना है कि चौपड़ो की ढाणी में सड़क एमपी कोटे से बनी है…लेकिन डांगा जी बोल रहे है कि सड़क मैने बनवाई है।
यह सीट हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है, भाजपा और कांग्रेस इस सीट पर कब्जा करने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन अभी इस सीट से एक बार हनुमान बेनीवाल के जीतने के बाद लगातार आरएलपी ही इस सीट से जीतती आ रही है। हालांकि अब हनुमान बेनीवाल की भी मुश्किल बढ़ती जा रही है। 2023 के विधानसभा चुनावा में हनुमान बेनीवाल को छोड़कर आलएलपी के सभी उम्मीदवार हार गए थे। हनुमान बेनीवाल भी रवतराम ड़ांगा के सामने बहुत कम अंतर से जीते थे। ऐसे में इस बार फिर भाजपा ने रवतराम डांगा पर बड़ा दांव खेला है। हालांकि अब देखना होगा कि खींवसर की किस पर भरोसा करती है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।