मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पचपदरा रिफाइनरी (Pachpadra Refinery complete 2024) के कार्य में तेजी लाने के साथ दीपावली से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रिफाइनरी में बनने वाले उत्पादों की ब्रिकी सुनिश्चित करने के लिए एचपीसीएल को निवेशकों से लॉन्ग टर्म सप्लाई समझौते को लेकर भी चर्चा की है। रिफाइनरी को लेकर भी कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कई प्रकार के आरोप लगाए थे लेकिन जल्द ही भजनलाल सरकार प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में जुटी है।
यह भी पढ़ें : VIP कल्चर खत्म: ट्रैफिक सिग्नल पर रुकेगी CM Bhajanlal की गाड़ी, जनता को नहीं होगी परेशानी
लोगों को रोजगार मिला
उन्होंने कहा कि वर्तमान में परियोजना का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। (Pachpadra Refinery complete 2024) रिफाइनरी परियोजना से प्रदेश में औद्योगिक क्रांति की शुरूआत होगी और इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। वर्तमान में लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है। इसके चलते राज्य को प्रतिवर्ष लगभग 6 हजार करोड़ रूपए का राजस्व भी मिलेगा।
विदेशी निवेश बढ़ेगा
रिफाइनरी के लम्बित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए है। (Pachpadra Refinery complete 2024) जल्दी ही प्रदेश में विदेश निवेश बढ़ेगा और इसके कारण तेजी से विकास होगा। परियोजना में पेट्रोल व डीजल के अतिरिक्त दो दर्जन से ज्यादा पेट्रो-कैमिकल व अन्य पदार्थों का उत्पादन किया जा सकेगा। इन उत्पादों से बनने वाले पदार्थों की संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है।