सीकर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को सीकर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी सभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में पैसा भी ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने खेल स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चौधरी के साथ भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने आयोजित कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया की पीएम मोदी सीकर की धरा पर किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी के द्वारा पूरे देशभर के किसानों को किसान निधि सम्मान योजना के तहत पैसा दिया जाएगा। चौधरी ने कहा पीएम मोदी के दौरे को लेकर लोगों में खासा उत्साह हैं। सभा में लाखों की संख्या में लोग शामिल होंगे। चौधरी ने कहा पीएम मोदी आमसभा को संबोधित भी करेंगे। चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया पीएम मोदी पहले ही किसानों के खाते में 240 करोड़ रूपए ट्रांसफर कर चुके हैं। 27 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के द्वारा 20 हजार करोड़ रूपए किसानों के खातों में भेजे जाएंगे।
केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा पीएम मोदी ने जो कार्य करवाए हैं उससे जनता काफी खुश हैं। पीएम मोदी के द्वारा करवाए गए विकास कार्यों से हर वर्ग को राहत मिली हैं। राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो पैसा सीधे जनता के खाते में जाएगा। चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा राजस्थान में जनता भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति चहाती हैं। पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सीकर के खेल स्टेडियम में 3 हेलीपैड भी बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्य ग्राउंड में स्टेज भी लगाया जाएंगा। कैलाश चौधरी पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर अधिकारियों की बैठक भी ले सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…