Pakistan zindabad in bhilwara Rajasthan: राजस्थान में आपत्तिजनक नारों से एक बार फिर माहौल बिगड़ रहा है। खबर भीलवाड़ा के महुआ गांव की है। जहां पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों के बाद माहौल गरम होने की खबर आ रही हैं। इलाके में आगजनी के साथ तोड़फोड़ की सूचना भी मिल रही है। भीलवाड़ा जिले के महुआ गांव में बुधवार रात एक समुदाय विशेष के व्यक्ति ने भारत विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए। जिसके बाद यहां विवाद शुरू हो गया। यहां ग्रामीणों के तीन केबिनों में आग लगाने की भी सूचना आ रही है।
बच्चों से लगवाए विवादास्पद नारे
बताया जा रहा है यहां एक मौलवी उत्तर प्रदेश से ट्रैक्टर से कुछ बच्चों को महुआ ला रहा था। जिन बच्चों से उसने विवादास्पद नारे लगवाए। ग्रामीणों को इस बारे में जब पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। ग्रामीण गुस्से में मौलाना को पकड़कर गांव की चौपाल में लेकर गए। जहां उसकी पिटाई भी कर दी।
यह भी पढ़ें :दौसा में बोरवेल से बाहर आई नीरू और लगे वंंदे मातरम के नारे
भीलवाड़ा की तीसरी घटना
भीलवाड़ा जिले में बीते कुछ दिनों में यह तीसरी घटना है। जिससे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बन गया है। पहले शाहपुरा में गणेश पंडाल में जानवर के अवशेष मिलने की घटना हुई थी। फिर जहाजपुर में धार्मिक जुलूस पर पथराव हुआ। वहीं अब विवादास्पद नारों की घटना हुई। ऐसे में स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल बन रहा है।
बाजार बंद पुलिस सक्रिय
महुआ में स्थिति को देखते हुए मांडलगढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। माहौल को काबू में रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। वहीं गुरुवार को महुआ के बाजार बंद कर वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है पुलिस ने मौलाना सहित कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।