Balmukund Acharya: राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर के हवामहल इलाके के चौड़ा रास्ता में बैंक वाली गली के बाहर’पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘पंजाब मुक्त’ के नारे लिखने से जबरदस्त बवाल मच गया है। इस प्रकार के नारे लिखने से प्रदेश की सियासत गरमा गई है और इस मामले में अब हवामहल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ऐसे करने वालों के खिलाफ आग बबुला हो गए है। विधायक ने कहा कि वह रात उस रास्ते से गुजरते तो इन नारों को देखा था, उन्होंने पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को फोन करके इस संबंध में जांच करने के लिए कहा है।
आरोपी की पहचान
विधायक ने कहा, ‘इस एरिया में हर जगह सीसीटीवी लगे हुए हैं। जल्द ही हमें पता लग जाएगा कि पाकिस्तान जिंदाबाद और पंजाब मुक्त जैसे भारत विरोधी नारे लिखने का काम किसने किया है। ऐसा काम एक सिरफिरा ही कर सकता है और उसकी जल्द ही सीसीटीवी से पहचान होगी। अधिकारियों को फोन करके इस घटना के बारे में बताया गया है और उनको जांच करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें :PM मोदी पर भारी पड़े राहुल गांधी, एक झटके में तोड़ दिया ‘400 पार’ का ड्रीम
जल्द होगा पूरे मामले का खुलासा
विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है जल्दी ही आरोपियों की पहचान करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस प्रकार की घटना होना सही नहीं है कुछ लोग ऐसे काम करके माहौल खराब करने की साजिश रचते है। लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
बालमुकुंद आचार्य को धमकी
दूसरी ओर विधायक बालमुकुंद आचार्य को धमकी दी गई है और धमकी में उनको जयपुर शहर के क्षेत्र विशेषों में नहीं जाने के लिए कहा है। भगवाधारी की जगह अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। धमकी देने वाले शख्स का नाम समुदाय विशेष से जुड़ा है और गालियां भी दी गई हैं।
यह भी पढ़ें : IPL के इस स्टार खिलाड़ी का वीडियो हुआ लीक, देखें पूरा Video
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।