जयपुर। Pakistani Fraud Calls : आपके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, उसें छुड़ाना है तो हमारे बताए हुए यूपीआई नंबर पर जल्दी से पैसा डाल दो! यदि ऐसा फोन कॉल आपके पास भी आता है तो उस पर भूलकर भी विश्वास मत करना। जी हां, क्योंकि ये फोन कॉल पुलिस की तरफ से नहीं, बल्कि पाकिस्तान के धोखेबाजों की तरफ से आया है जो आजकल राजस्थान में पेरेंट्स को उनके बच्चों के नाम पर फंसाकर पैसा ऐंठ रहे हैं।
पेरेंट्स को निशाना बना रहे पाकिस्तानी धोखेबाज
राजस्थान में पेरेंट्स को उनके बच्चों को पुलिस द्वारा अरेस्ट करने और फिर यूपीआई नंबर पर पैसे डालने की बात कहने वाले फोन कॉल्स पाकिस्तान से किए जा रहे हैं। ये सब धोखेबाजी जिसमें अपने बच्चों को लेकर भावुक होने वाले पेरेंट्स को पुलिस अफसर बनकर आसानी से फंसाया जा रहा है। पुलिस बनकर फ्रॉड कॉल करने को लेकर पहले पुलिस स्टेशन में संपर्क करके पता करें ऐसा हुआ भी या नहीं।
राजस्थान में सामने आए कई मामले
राजस्थान में बच्चों को पुलिस द्वारा अरेस्ट करने और फिर यूपीआई नंबर पर पैसे डालने के फोन कॉल्स पाकिस्तान से अब तक कई लोगों के पास आ चुके हैं। हाल ही में ताजा मामला धौलपुर से सामने आया है जहां 2 लोगों के साथ ऐसा ही हुआ है। हालांकि, उन्होंने संयम बरतते हुए ठग को पैसे देने की बजाय पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जब उनके मोबाइल फोन पर आए कॉल के फोन नंबर को जांचा गया तो वो पाकिस्तानी निकला।
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती 2024 की एग्जाम डेट जारी, इन 5 दिनों में होगा पेपर
अरेस्ट बेटे को छोड़ने के नाम पर मांग रहे पैसे
पाकिस्तान धोखेबाज पेरेंट्स को पुलिस अफसर बनकर फोन कॉल करके बोलते हैं उनके बेटे को उसके दोस्त के साथ केस में अरेस्ट कर लिया गया है, अब उसें छुड़ाना है तो हमारे बताए यूपीआई नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर दो नहीं तो वो जेल जाएगा। इसके बाद तुम्हारी बदनामी होगी। ये फोन कॉल +92 नंबर से आते हैं जो फ्रॉड होने के साथ ही पाकिस्तान के हैं।
पाकिस्तानी ऐसे कर रहे लोगों को टारगेट
पुलिस के अनुसार पाकिस्तानी ठग किसी युवक की या युवति की सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगालकर उसकी जानकारी निकालकर टारगेट कर रहे हैं। वे सोशल मीडिया से ये पता कर लेते हैं कि वो कहां पढ़ते हैं, उनके पैरेंट्स की इनकम क्या है, क्या काम करते हैं आदि। ये सभी जानकारियां जुटाकर धोखेबाज पेरेंट्स को फंसाने की कोशिश करते हैं। लोग अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार की सारी डिटेल, नौकरी में प्रमोशन, किस विभाग में और किस पद पर नौकरी करते हैं ये बातें, घर के सभी सदस्यों की तस्वीरों समेत डालते रहते हैं। बस, यहीं से जानकारी उठाकर ठग उन्हें टारगेट कर रहे हैं। ऐसे में आप सचेत रहें।