Palanhar Yojana Rajasthan 2024: पालनहार योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार के द्वारा की गई है। इस योजना के अन्तरर्गत अनाथ और बेसहारा बच्चों को लाभ पहुंचाया जाता है। इसमें राजस्थान में ही निवास कर रहे अनाथ बच्चों की पालन-पोषण की व्यवस्था की गई है। इस योजना में फेरबदल करते हुए अब किसी संस्था के द्वारा इन अनाथ बच्चों की देखभाल करने की बजाए बालक के निकटतम रिश्तेदार ही बालक की देखभाल की जिम्मेदारी उठा पाएंगे। इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाकर राज्य की ओर से सभी सुविधा मुहैया करवायी जाएगी।
ये दिए जाएंगे लाभ
(Palanhar Yojana Rajasthan 2024)
पालनहार योजना में अलग अलग उम्र के बालकों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें 5 वर्ष के बालकों को 500 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। साथ ही स्कूल में प्रवेश होने के बाद 18 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 1000 रूपये की अनुदान धनराशि दी जाती है।
यह भी पढ़ें:
इसके साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सामग्री भी हैं। साल में एक बार स्वेटर जुते एवं मौजे दिए जाते हैं तो वहीं वर्ष में एक बार 2000 रुपये का बोनस भी दिया जाता है।
यह भी पढ़ें:
इतने बच्चे हो रहे लाभांवित
राज्य में इस योजना के तहत के बहुत सारे अनाथ और बेसहारा बच्चे लाभांवित हो रहे हैं। फिलहाल इस योजना से लगभग 6 लाख 50 हजार बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना में 0 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पालनहार योजना के अंतर्गत 500 रुपए की राशि प्रदान की जाती थी। जिसे बढ़ाकर 750 रुपए कर दिया गया है। वहीं 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को मिलने वाली 1000 रुपए की सहायता राशि को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है। ताकी जो बच्चे अपने माता-पिता और परिवार को खो बैठे हैं उनको अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाए।