Palanhar Yojana 2024: राजस्थान में चलाई जा रही पालनहार योजना के तहत अनाथ और बेसहारा बच्चों का पालन-पोषण किया जा रहा है। जिन बच्चों के माता-पिता नहीं है उनके लिए ये योजना चलाई जा रही है। समय- समय पर इस योजना में परिवर्तन किए जा रहे हैं। जिनकों इस पालनहार योजना का लाभ लेना है वे उन बालक-बालिकाओं और व्यक्तियों ये जानकारी आवश्यक रुप से होनी चाहिए कि किस तरह के बच्चे इस योजना के पात्र हैं। तो चलिए जानते हैं पालनहार योजना का लाभ कौनसे बालक-बालिकाएं ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अनाथ बच्चों का सहारा बनी पालनहार योजना, भजनलाल सरकार ने किए ये बदलाव
पालनहार योजना में पात्र बच्चे
1. निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
2. न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड/ आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता की संतान
3. अनाथ बच्चे
4. नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने
5. पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
6. एड्स पीडित माता/पिता की संतान
7. तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला की संतान
8. विकलांग माता/पिता की संतान
यह भी पढ़ें: Bihar Niyojit Shikshak: 5 लाख टीचर्स पर मेहरबान हुई सरकार, अब 5 बार दे सकेंगे सक्षमता परीक्षा
पालनहार योजना में दी जाने वाली आर्थिक सहायता
इस योजना में 06 वर्ष तक के बच्चों को 750 रुपए तथा 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों को 1500 रुपए प्रति महीने आर्थिक मदद दी जाती है इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ हर वर्ष 2000 हजार रुपये प्रतिवर्ष अलग से बोनस के रुप में दिए जाते हैं।