Pandit Dhirendra Krishna Shastri in Jaipur: देशभर में बागेश्वर सरकार के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ ही दिनों में जयपुर आने वाले हैं। जयपुर के कालवाड़ में उनका तीन दिवसीय कार्यक्रम होने जा रहा है। यहां स्थित लालचंदपुरा में दिव्य दरबार की तैयारियां लगभग पूरी होने वाली हैं। जयपुर और देश के कई कई हिस्सों से यहां लाखों लोग शामिल होने वाले हैं। आप भी अगर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो कैसे यहां पहुच सकते हैं। जयपुर शहरी क्षेत्र से कैसे पहुंचा जाए जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में बसे लालचंदपुरा। इसकी जानकारी इस लेख से मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : दुबई पहुंचे बागेश्वर धाम बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, देखें वीडियो
जयपुर में लगने वाले इस दिव्य दरबार में करीब डेढ़ से दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। यहां आने वाले लोगों के लिए पांडाल भी तैयार किया जा रहा है। जहां लोगों के बैठने से लेकर सोने तक का इंतजाम किया जा रहा है। यह पहली बार है जब वे यहां एक विशाल ओपन पांडाल में दिव्य दरबार लगाने जा रहे हैं। महाराज जी के प्रवचन के साथ यहां लोगों को लाइव चमत्कार भी देखने को मिलेंगे।
ऐसे पहुंचे लालचंदपुरा
जयपुर के शहरी इलाके में रहने वालों को कार्यक्रम में पहुंचने में करीब 1 से डेढ़ घंटा लगेगा। यह ट्रेफिक ज्यादा होने पर बढ़ भी सकता है। जयपुर के खातीपुरा से सिरसी रोड होते हुए बिन्दायका और फिर गोविन्दपुरा, हाथोजधाम Balmukund Acharya vidhayak से कालवाड़ रोड होते हुए लालचंदपुरा पहुंचा जा सकता है। वहीं यहां एक रास्ता चौमू से आने वाला भी जुड़ता है। जिससे दिव्य दरबार में पहुंचा जा सकता है। यह आयोजन लालचंदपुरा, कुमावतों की ढ़ाणी की जेडीए स्कीम में होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम देश की तारीफ करने पर बागेश्वर सरकार हुए ट्रोल
जयपुर ग्रामीण स्थित कालवाड़ की लालचंदपुरा ग्राम पंचायत में Bageshwar Dham Sarkar के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगने वाला है। इसका आयोजन हनुमान सेवा समिति करने जा रही है। इस समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम यादव और राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी सौरभ राघवेंद्राचार्य महाराज हैं। Pandit Dhirendra Krishna Shastri in Jaipur आयोजक पूरे युद्ध स्तर पर इसकी तैयारियों में लगे हैं। जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में कार्यक्रम की सफलता के लिए भगवान गणेश से अर्जी भी लगाई गई है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…