जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की और से वर्किंग कमेटी का ऐलान किया गया। इस कमेटी में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पालयट के साथ ही प्रदेश के 6 नेताओं को जगह दी गई है। सचिन पायलट को 2020 के बाद एक बार फिर से पद दिया गया। वही इस कमेटी में मंत्री महेंद्र जीत मालवीय को भी मेंबर बनाया गया है। कांग्रेस की वर्कींग कमेटी में पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश तथा अभिषेक मनु सिंघवी को भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े: युवा बेरोजगार बोर्ड की उठी मांग, राठौड़ ने लिखा सीएम को पत्र
सीएम गहलोत को नहीं मिली जगह
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में मोहन प्रकाश को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। वही हरीश चौधरी पंजाब प्रभारी के तौर पर इस कमेटी में शामिल हुए है। इस कमेटी में उदयपुर के पवन खेड़ा को भी जगह मिली है। पवन खेड़ा कांग्रेस के प्रवक्ता है। इस कमेटी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को शामिल नहीं किया गया है। सीएम गहलोत ही नहीं बल्कि किसी भी सीएम को इस कमेटी में जगह नहीं दी गई है। इसके साथ ही रघूवीर मीणा को भी कमेटी में जगह नहीं दी गई है। रघुवीर मीणा पहले कमेटी के मेंबर रह चुके है।
यह भी पढ़े: सवारियों से भरी बस पलटने से हुआ हादसा, कई यात्री घायल
अटकलों पर लगा विराम
तीन साल से सचिन पायलट के पास पार्टी में कोई भी पद नहीं था। पायलट को लंबे समय के बाद पार्टी में पद दिया गया है। पायलट ने 2020 में अपनी ही सरकार के खिलफ मोर्चा खोल दिया था। जिसके कारण पायलट को प्रदेशाध्यक्ष तथा डिप्टी सीएम के पद से हाथ धोना पड़ा था। पायटल को पार्टी में पद मिलने के बाद पायलट को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर भी विराम लग गया है। पायलट को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की चर्चाएं जोरो पर थी। पायलट को कांग्रेस की सुप्रीम बॉडी में शामिल कर अहमियत देने का भी संदेश दिया गया है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…