आसमान में ही एक इंसान पर ऐसी आफत आ गई कि आनन फानन में फ्लाइट को लैंड करवाना पड़ा। जिससे जयपुर एयरपोर्ट पर भी कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच खलबली मच गई। लखनऊ से शारजाह जा रही इंडिगो की फ्लाइट की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इस विमान में सफर कर रहे एक यात्री को हार्ट अटैक आने के कारण ऐसा करना पड़ा। इंडिगो के विमान में सफर कर रहे 23 साल के युवक को यात्रा के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया। जैसे ही क्रू मेंबर्स को इस बात की खबर हुई तो उन्होंने पायलट के पास इसकी सूचना दी। जिसके बाद विमान को जयपुर में लैंड करवाया गया। जहां से यात्री को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया।
ऑनलाइन आते हैं स्पर्म पापा, एक काॅल से होते हैं बुक
मरीज ने किया आगे इलाज लेने से मना
जिस मरीज को हार्ट अटैक के कारण हॉस्पिटल के इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया, उसका नाम नंथा गोपाल बताया जा रहा है। शुरुआती इलाज के बाद में उसने इलाज लेने से मना कर दिया। इसके बाद वो हास्पिटल स्टाफ से इजाजत लेकर वापस भी चला गया।
भारी कर्ज में डूबे हुए थे सनी देओल, गदर 2 ने ऐसे पार लगाई नैया
मेडिकल इमरजेंसी के कारण मिली परमिशन
फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से परमीशन मांगी गई। यह फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से रात करीब 9.45 बजे शारजाह के लिए रवाना हुई थी। उड़ान भरने के बाद जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टेरिटरी में आने पर एक यात्री के बीमार होने की सूचना मिली। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर डिपार्टमेंट में सूचना मिलने के बाद जयपुर में इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।