राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं अपनी हंसी से गुदगुदाने वाले मशहूर काॅमेडियन पन्या सेपट अपने वादों से जनता को गुदगुदा रहे हैं। कॉमेडियन पन्या सेपट जमवारामगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने जनता से कई वादे भी कर दिए हैं। सेपट किसानों को फ्री बिजली ही नहीं एक व्यक्ति को हर घर से सरकारी नौकरी दिलवाने का वादा भी कर रहे हैं।
हाॅलीवुड है टेलेन्ट का लुटेरा, सनी ने जमकर सुनाया हाॅलीवुड को
विधानसभा चुनाव में पहले हार का सामना कर चुके सेपट इस बार वे कांग्रेस की फ्री स्कीमों का लाभ दिलवाने का वादा जनता से कर रहे हैं। चुनावों में जीतने के लिए वे निर्दलीय ही उतरने का मन बना रहे हैं।
सरकारी नौकरी दिलाने का वादा
विधानसभा क्षेत्र में पन्या सेपट ने हर घर से एक इंसान को सरकारी नौकरी दिलवाने का वादा कर रहे हैं। चुनावी घोषणाओं में जमवारामगढ़ बांध को पुनः जिन्दा करने का भी वादा है। इसके लिए बाण गंगा नदी के पास सघन वृक्षारोपण करने का प्लान बनाया जा रहा है। यही नहीं जमवारामगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर वहां के विकास का भी वादा जनता से कर रहे हैं। यही नहीं पंचायत में लघु उद्योगों की स्थापना और युवा रोजगार की व्यवस्था करने को भी वे बड़ा मुद्दा बना रहे हैं।