- जमवारामगढ़ से चुनावी मैदान में कूदे पन्या सेपट
- खेजड़ी वृक्ष को राखी बांध लिया संकल्प
- जमवारामगढ़ की प्रकृति पर्यावरण बचाने का संकल्प
- जमवारामगढ़ बांध को फिर से जीवित करना है उद्देश्य
- पन्या की जीत की दावेदारी प्रबल
जयपुर। जयपुर ग्रामीण जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक चुके पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा चुनाव प्रचार में कूद चुके हैं। दीपक मीणा उर्फ पन्या सेपट अपने क्षेत्र के ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं जिनके समाधान को लेकर क्षेत्र की जनता दशकों से मांग कर रही है। जमवारामगढ़ क्षेत्र की जनता की इन्हीं मूलभूत मांगों को पूरा न होता देख पन्या सेपट एकबार फिर चुनावी मैदान में कूदे हैं और एक—एक करके क्षेत्र के सभी मुद्दों पर आवाज उठाकर जनता का भरपूर समर्थन हासिल कर रहे हैं।
पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा ने दी रक्षाबंधन दी शुभकामनाएं, देखें वीडियो
खेजड़ी वृक्ष को राखी बांध लिया संकल्प
31 अगस्त गुरूवार रक्षाबंधन के दिन पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा ने जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मौजूद जमवा रामगढ़ बांध को वापस अपने पुराने स्वरूप में वापस लाने के लिए भागीरथी प्रयास का संकल्प लिया। इस मुद्दे पर विधायक उम्मीदवार दीपक मीणा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम आज रक्षाबंधन के दिन उन्होंने खेजड़ी के पेड़ पर रक्षा सूत्र बांध कर इस बांध को एकबार फिर अपने पुराने स्वरूप में लाने का संकल्प लिया। इस दौरान पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा के साथ सैंकड़ो क्षेत्रवासी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में उनके अलावा बीरबल गुजर, बशीधर गुजर, लश्मन गुजार, सरदार गुजर, राम गोपाल शर्मा, बाबू लाल मीणा, नवल जी शर्मा समेत सैंकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : टिकट कटने के कयास से नाराज पूर्व मंत्री ने कहा, मेरे खानदान को टिकट नहीं दिया तो पक्का हारेगी कांग्रेस
जमवारामगढ़ की प्रकृति पर्यावरण बचाने का संकल्प
Jamwa Ramgarh Assembly Constituency से राष्ट्र भक्त दल से MLA पद के उम्मीदवार की दावेदारी ठोक चुके Panya Sepat real name Deepak Meena जमवारामगढ़ क्षेत्र की प्रकृति पर्यावरण बचाने को अपना मुख्य मुद्दा बनाए हुए हैं और इससें संबंधित हर तरह का मसला जनता के सामने रख रहे हैं। इसी कारण उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और जब भी वो चुनावी सभी में जाते हैं समर्थकों की भीड़ उमड़ रही है।
यह भी पढ़ें : अब जयपुर के प्राइवेट स्कूलों में मचेगा कोहराम, शिक्षा विभाग लगाने जा रहा ताला
जमवारामगढ़ बांध को फिर से जीवित करना है उद्देश्य
www.morningnewsindia.com से वार्ता के दौरान पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा ने बताया की जमवारामबढ़ क्षेत्र की प्रकृति और समेत उनका उद्देश्य इस क्षेत्र में मौजूद मशहूर बांध Jamwaramgarh Dam को एकबार फिर उसके पुराने स्वरूप में लाना है। उन्होंने बताया कि आज से ढाई दशक पहले यह बांध जयपुर, दौसा समेत आस—पास के क्षेत्रों की प्यास बुझाने का मुख्य स्त्रोत हुआ करता था जिसका गला अब घोंटा जा चुका है। अब उनका लक्ष्य है कि यह बांध फिर से लबालब हो और अपने पुराने स्वरूप में लौटे।
यह भी पढ़ें :Rajasthan Assembly Election 2023: बेनीवाल-मायावती बिगाड़ेंगे किसका खेल? जानें कैसा हैं चुनावी माहौल
पन्या की जीत की दावेदारी प्रबल
पन्या सेपट उर्फ दीपक मीणा ने बताया कि वो फिलहाल राष्ट्र भक्त पार्टी से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं, लेकिन उन्हें भाजपा से भी टिकट मिल सकता है इसकी संभवना शत प्रतिशत है। उन्होंने बताया की जिस तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है उसको देखते हुए जीत पक्की है। आपको बता दें कि पन्या सेपट चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे और अपने क्षेत्र के हर तबके से मिलकर जनसमर्थन प्राप्त कर रहे हैं।