Paper Leak Case Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में 23 चयनित SI की शैक्षणिक डिग्रियां भी फर्जी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। प्रारंभिक जांच में डिग्रियों के रिकॉर्ड में हेरफेर होने की बात पता चली हैं। जयपुर में एसओजी ने 14 एसआई गिरफ्तार किए थे, जिनके शैक्षणिक दस्तावेज हेरफेर से जुड़े हैं। सओजी ने 40 एसआई को चिह्नित किया है, जिसमें से 23 की डिग्री फर्जी पाई गई हैं। अन्य दस्तावेजों की भी जांच अभी चल रही हैं।
शुक्रवार (8 मार्च) को भी एफएसएल की टीम गिरफ्तार 14 एसआई के हस्ताक्षर व हैंड राइटिंग के नमूने लेने में व्यस्त थी। जांच के दौरान गिरफ्तार लोगों से खुद के 32 हस्ताक्षर करवाने के साथ पैराग्राफ भी लिखवाया जा रहा है। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि, ओएमआर सीट, परीक्षा में उपस्थित रजिस्टर, फॉर्म पर किए गए हस्ताक्षरों के नमूने एकत्रित किये जा सके। सभी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि, कौन निर्दोष हैं और कौन दोषी।
यह भी पढ़े: भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, टॉपर सहित 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर हिरासत में, रद्द होगी परीक्षा?
याद दिला दें, राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 का आयोजन तीन दिन 13, 14 और 15 सितंबर 2021 को किया गया था। परीक्षार्थियों को एक पेपर सुबह की पारी में10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हल करने के लिए दिया गया था। पुलिस की SOG टीम ने इस मामले में 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को अपनी गिरफ्त में लेकर जांच शुरू कर दी हैं। गिरफ्तारों में तीन महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल है।
यह भी पढ़े: Paper Leak: कोई भी थानेदार नौकरी को स्थायी ना समझें, रिट याचिका के अधीन पूरी भर्ती
चौंकाने वाली बात यह है कि, गिरफ्तार ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों में परीक्षा का टॉपर भी शामिल है। इससे भी अधिक हैरान यह बात करेगी कि, लीक हुआ पेपर 10 लाख रुपए में खरीदकर 50 लाख रुपए तक बेचा गया था। जांच में पता चला कि पेपर जयपुर के हसनपुरा स्थित रविंद्र बाल भारती सेंटर से लीक हुआ था।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…