Paper Leak Rajasthan: राजस्थान में पेपर लीक मामले में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार हो गया हैं। पुलिस ने उसे नेपाल बॉर्डर से अरेस्ट किया हैं। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी ने इस बारे में जानकारी दी हैं। उन्होंने कहा, कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 की परीक्षा में शामिल अभ्यार्थी ने 09 दिसंबर 2020 को कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर परीक्षा से पहले वायरल होने की जानकारी दी थी। इस मामले में उसने केस दर्ज करवाया था। इस परीक्षा का आयोजन भी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा 06 दिसंबर 2020 को हुआ था।
अभ्यर्थी द्वारा दर्ज प्रकरण की जांच सही पाए जाने पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया। बाद में चयन बोर्ड जयपुर द्वारा परीक्षा का पुनः आयोजन करवाया गया था। इसी प्रकरण में अब राजस्थान पुलिस ने अब तक 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इनमें 5 परीक्षार्थी एंव 19 अभियुक्त पेपर लीक गिरोह से जुड़े सदस्यों एंव कोचिंग संचालक हैं। हालांकि, इसके बाबजूद भी यह पता नहीं चल पा रहा था कि, यह पेपर किसके द्वारा लीक किया गया हैं। इसके बाद पुलिस ने पेपर लीक के मुख्य सरगना अभियुक्त हर्षवर्धन की गिरफतारी हेतु 50 हजार का ईनाम घोषित कर दिया था, जिसे अब गिरफ्तार किया गया हैं।
यह भी पढ़े: अब नहीं बचेंगे Paper Leak करने वाले, Bhajan Lal Sarkar ने SIT को दिया ये आदेश
– हर्षवर्धन कुमार मीणा पुत्र मुरारीलाल मीणा। उम्र 39 साल पैशा पटवारी निवासी सालमपुर, थाना महुआ, जिला दौसा।
राजेन्द्र कुमार यादव उर्फ राजू पुत्र तेजपाल यादव। उम्र 30 साल निवासी टाडावास, थाना कालाडेरा, जयपुर।
राजेन्द्र कुमार यादव (तृतीय श्रेणी अध्यापक) पुत्र द्वारकाप्रसाद यादव। उम्र 55 साल निवासी ए-35, कुमावत कॉलोनी, खातीपुरा रोड, झोटवाडा, जयपुर।
शिवरतन मोट (लाईब्रेरियन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोजेवाला, श्रीगंगानगर) उर्फ शिवा पुत्र बंशीलाल, जाति ब्राहम्ण। उम्र 30 साल, निवासी ठेठार, थाना रालियासर, जिला श्रीगंगानगर।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…