Rajasthan Politics: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Rajasthan Health Minister Parsadi Lal Meena) ने राजनीति में व्यापार परिवारवाद और वंशवाद पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने गुरूवार, 31 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राजनीति में अपने बेटों को लाने वालों का करियर जल्दी डूब जाता है। इसलिए मैंने अभी तक अपने बेटे को राजनीति नहीं सौपी हैं, जब तक मै हूं-तब तक हूं, उसके बाद चाहे कोई भी आए।
स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा गुरूवार को दौसा (Dausa News) जिले में लालसोट विधानसभा (Lalsot Assembly) क्षेत्र की काकरिया ग्राम पंचायत में क्लासरूम का शिलान्यास करने पहुंचे थे। उपरोक्त बयान उन्होंने इसी कार्यक्रम में आमसभा को सबोधित करते हुए दिया।
कांग्रेस नेता (Congress Leader) ने कहा आजादी के बाद 76 साल हो चुके है। इनमें से 27 साल 6 महीने तक मै लालसोट क्षेत्र से विधायक रहा हूं। बाकी कार्यकाल अन्य लोगों का रहा है। जनता को उन लोगों के कार्य से मेरे कार्य का मूल्यांकन करना चाहिए। मंत्री ने जनता से कहा 'जब भी कोई आपसे वोट मांगने आये तो उनसे उनके पूर्वजों का भी हिसाब लेना, क्योंकि उनके पूर्वज भी लालसोट क्षेत्र से विधायक रहे हैं।'
यह भी पढ़े: भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ हाई कोर्ट इकाई ने किया गहलोत का पुतला दहन
72 वर्षीय दिग्गज कॉंग्रेसी नेता ने सभा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार (Modi Sarkar) पर जमकर जुबानी हमले किये। उन्होंने कहा केंद्र सरकार सिलेंडर पर सब्सिडी तो दे रही है लेकिन कॉंग्रेस के राज में तो सिलेंडर महज 400 रूपये का ही था। मीणा ने कहा 'जब तक केंद्र की सरकार सिलेंडर के दाम 400 रुपये तक नहीं कर देती, और पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) कम नहीं करती, तब तक जनता बीजेपी (BJP) को माफ़ नहीं करेगी।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…