Govind Singh Dotasara on Balmukund Acharya : जयपुर। राजस्थान में अक्टूबर-नवंबर में 7 विधानसभा सीटों में उपचुनाव होना है। जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई है, वहीं कांग्रेस और बीजेपी नेता एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे है। जिसकी वजह से सियासी बयानबाजी का माहौल गर्माया हुआ है। हाल ही में हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) एक ऐसी हरकत कर दी है।
डोटासरा से साधा हवामहल विधायक पर निशाना
शहर के एक ई-मित्र पर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे, वहां मौजूद कार्मिकों को डांट फटकार हुए दिखाई दिए है। फर्जी ई-मित्र तैयार करके बांग्लादेशियों को यहां का स्थाई पता देने की साजिश रच रहे हो। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ई-मित्र के दस्तावेजों की जांच की। पुलिस जांच मे कोई भी फर्जी आधार कार्ड या फर्जी दस्तावेज नहीं पाया गया। जिसके बाद विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) पर कांग्रेस नेता हमलावार हो गए है। अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने विधायक बालमुकुंद आचार्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ऐसे लोग भी विधानसभा में पहुंच गए भगवान उनको लंबी उम्र दे और 5 साल वो रहें। अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।
जांच में गलत पाई गई फर्जी आधार कार्ड सूचना
इस तरह की चवन्नी छाप हरकत नहीं करनी चाहिए। विधायक का अपना स्टेटस होता है, इसी तरह की भाषा उन्हें सौभा नहीं देती है। डोटासरा ने विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) पर निशाना साधते हुए कहा ‘एक विधायक यदि गनमैन से उसके पैसे से केले मंगाकर खाता है तो उससे डिग्निटी खराब होती है। बता दें कि इससे पहले विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने मीट की दुकान, नॉन वेज होटलों को लेकर भी इसी तरह सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर वाह-वाही लूटी थी। इसके बाद आलाकमान से फटकार भी लगी थी। लेकिन एक बार फिर बाबा ने ईमित्र सेंटरों पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का आरोप लगाया है जो कि पुलिस जांच में गलत पाया गया।