Rajasthan News: राजस्थान में अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां चिकानी कस्बे में दर्जी की दुकान चलाने वाले सोहनलाल जाटव को पीएफआई (PFI) के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला है। उससे कहा गया है कि दुकान 31 दिसंबर तक खाली करें, नहीं तो उसे बम से उड़ा दिया जाएगा। पीड़ित सोहनलाल के मुताबिक उसे यह पत्र 13 दिन पूर्व प्राप्त हुआ था। उसने सदर थाने में शनिवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मामला संज्ञान में आते ही सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के मुताबिक डाक से पत्र 13 नवंबर को चिकानी पोस्ट ऑफिस भेजा गया था लेकिन यह डिलीवर बाद में हुआ है। माना जा रहा है कि यह पत्र चुनाव में माहौल खराब करने के इरादे से डाला गया है।
पीड़ित का कहना है कि दुकान को खाली करवाने को लेकर विवाद 30 साल पहले सुलझ चुका है। मामले की जांच जारी है। धमकी भरे पत्र में दर्जी, सरदार और कुम्हार की तीन दुकान खाली करने को कहा गया है। पीड़ित सोहनलाल जाटव ने सदर थाने में दर्ज मुकदमा दर्ज करवा दिया है।
यह भी पढ़े:
'फलोदी सट्टा बाजार' में राजस्थान CM के लिए 10 नाम, जानें किसका दावा है मजबूत
Vasundhara Raje ने कर दिया खेला! 1 साल के लिए क्यों मांगा CM पद, जानिए क्यों
पत्र में लिखा है कि तेरी दुकान की जगह मुसलमानों की है। सरदार की दुकान रोताश कुम्हार की है। चिमारों ने मुस्लिम को जगह बेचकर उससे खाली करवा ली। मुस्लिमों को धोखा दिया गया है। अब यह नहीं चलेगा। इस जगह की सही कीमत ले लो और खाली करो। अगर खाली नहीं करोगे तो पता होना चाहिये मै कौन हूं, पीएफआई। 31 दिसम्बर तक का समय दे रहा हूं। नहीं तो PFI को दुनिया जानती है। एक रात मे बम से सब नष्ट कर दूंगा। संभल जाओ. पीएफआई.”
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…